सरगुजा: सीतापुर जनपद पंचायत में शैलेश सिंह ने क्षेत्र क्रमांक 2 से और उनकी पत्नी स्नेहा रानी ने क्षेत्र क्रमांक 4 से शुक्रवार को नामांकन जमा करने पहुंचे. फिलहाल शैलेश जनपद उपाध्यक्ष हैं. B.D.C. का नामांकन जमा करने पहुंचे पति-पत्नी ढोल नगाड़े और लंबी रैली के साथ पूरे जोर-शोर से जनपद पंचायत पहुंचे थे. उनके साथ निकली रैली में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए थे.
बता दें कि जनपद पंचायत में सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि अपना-अपना नामांकन जमा करने पहुंच रहे हैं. शैलेश सिंह के नामांकन रैली में ग्रामीण अलग-अलग वेशभूषा में दिखे. साथ ही लोगों ने जनपद के सामने आदिवासी नृत्य भी किया. शैलेश सिंह ने नामांकन प्रक्रिया के बाद कहा कि 'जीतकर क्षेत्र में कई विकास कार्य करना चाहते हैं. सभी का साथ मिले तो क्षेत्र में विकास हो सकेगा'. शैलेश सिंह टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाते हैं. सितापुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में उनकी खासी पैठ है. सीतापुर कांग्रेस समन्यवयक भी रह चुके हैं'.
ऑनलाइन भी जमा होंगे फार्म
नगरीय निकाय चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में भी नामांकन प्रक्रिया आनलाइन की जा सकेगी. सरपंच सहित जनपद सदस्य पद के लिए नामांकन ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे. चुनाव आयोग ने इसके लिए अधिकृत तौर पर निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट सहित निर्वाचन केन्द्रों में उपलब्ध कराई है. सरपंच और जनपद सदस्य प्रत्याशी बनने के इच्छुक उम्मीदवार साभी दस्तावेजों के आधार पर अपना नामांकन ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हैं. आयोग के निर्देशानुसार इसके लिए सरल प्रक्रिया करनी होगी साथ ही आखिरी में पावती भी मिलेगी ताकि उम्मीदवार को यह मालूम रहे कि उनका नामांकन जमा हो चुका है.