ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी के नाम वापस लेने पर हंगामा, कांग्रेस पर दबाव बनाने का आरोप - सरगुजा

सरगुजा SDM कार्यालय के सामने हुई कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने चौंकाने वाला बयान दिया है.

SCRAMBLE between bjp and congress in sarguja
कांग्रेस पर गंभीर आरोप
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन मुख्यालय अंबिकापुर में बड़ा सियासी बवाल देखने को मिला. अंबिकापुर SDM कार्यालय के सामने भाजपा और कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए. बीजेपी प्रत्याशी ने कांगेस कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस पर दबाव बनाने का आरोप

दरअसल, सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी. नामांकन वापस लिए जाने का समय समाप्त होने के कुछ देर पहले अंबिकापुर के जाकिर हुसैन वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह अरोरा का नाम वापस लेने की खबर आई.

पढ़ें :VIDEO : SDM कार्यालय के सामने बवाल, बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

इसके बाद भाजपा नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बहस हो गई. ये बहस भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं के बीच हाथापाई में तब्दील हो गई. भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उनके प्रत्याशी पर दबाव डालकर कांग्रेस उनका नामांकन वापस करा रही थी.

ASP ने संभाला मोर्चा
SDM कार्यालय के सामने दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई हालांकि कुछ देर बाद पुलिस बल सहित जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया.

पढ़ें :नगर सरकार : अंबिकापुर के वार्ड 20 की जनता की राय

'कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनाया दबाव'

बीजेपी प्रत्याशी सतपाल सिंह अरोरा ने आरोप लगाया कि 'उन्हें कांग्रेस के आजाद खान और उसके साथियों ने नाम वापसी का प्रलोभन दिया और गाड़ी में बैठा कर ले गए. इस बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाया और तहसील कार्यालय तक ले गए'. वहीं कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है.

सरगुजा: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन मुख्यालय अंबिकापुर में बड़ा सियासी बवाल देखने को मिला. अंबिकापुर SDM कार्यालय के सामने भाजपा और कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए. बीजेपी प्रत्याशी ने कांगेस कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस पर दबाव बनाने का आरोप

दरअसल, सोमवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी. नामांकन वापस लिए जाने का समय समाप्त होने के कुछ देर पहले अंबिकापुर के जाकिर हुसैन वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह अरोरा का नाम वापस लेने की खबर आई.

पढ़ें :VIDEO : SDM कार्यालय के सामने बवाल, बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत

इसके बाद भाजपा नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बहस हो गई. ये बहस भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं के बीच हाथापाई में तब्दील हो गई. भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उनके प्रत्याशी पर दबाव डालकर कांग्रेस उनका नामांकन वापस करा रही थी.

ASP ने संभाला मोर्चा
SDM कार्यालय के सामने दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई हालांकि कुछ देर बाद पुलिस बल सहित जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया.

पढ़ें :नगर सरकार : अंबिकापुर के वार्ड 20 की जनता की राय

'कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बनाया दबाव'

बीजेपी प्रत्याशी सतपाल सिंह अरोरा ने आरोप लगाया कि 'उन्हें कांग्रेस के आजाद खान और उसके साथियों ने नाम वापसी का प्रलोभन दिया और गाड़ी में बैठा कर ले गए. इस बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाया और तहसील कार्यालय तक ले गए'. वहीं कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है.

Intro:सरगुजा : नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन मुख्यालय अंबिकापुर में बड़ा सियासी बवाल देखने को मिला अंबिकापुर एसडीएम कार्यालय के सामने भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश व जिला स्तर के नेता आपस में भिड़ गए.

दरअसल सोमवार को नगरी निकाय चुनाव में पार्षद पद के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन वापस लिए जाने से समय समाप्त होने के कुछ देर पहले अंबिकापुर के जाकिर हुसैन वार्ड से भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह अरोरा द्वारा नाम वापस लेने को लेकर भाजपा नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और फिर यह हंगामा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं के बीच हाथापाई में तब्दील हो गया मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है उनके प्रत्याशी पर दबाव डालकर कांग्रेश उनका नामांकन वापस करा रही थी इसी बात को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई हालांकि कुछ ही देर में पुलिस बल सहित जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाला और इस स्थिति को नियंत्रित किया गया इधर भाजपा कांग्रेश पर उनके प्रत्याशी को जबरन नाम वापस कराने का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र की राजनीतिक हत्या बता रही है तो वही कांग्रेस का कहना है उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है.

बहरहाल जिस तरह से भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता आपस में भिड़ पड़े इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजनीति किस स्तर तक पहुंच चुकी है सारी राजनीतिक मर्यादाओं को आज भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने तार-तार कर दिया फिलहाल भाजपा इस मामले में आगे शिकायत करने की बात कह रही।Body:बाइट01_सतपाल सिंह अरोरा (भाजपा प्रत्याशी, पगड़ी में)

बाईट02_बालकृष्ण पाठक (कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सफेद दाढी में)

देश दीपक सरगुज़ाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.