सरगुजा: जिले के एक निजी स्कूल में दो दिवसी विज्ञान और कला प्रदर्शनी व व्यंजन मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए. बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शनी से अर्जित की हुई राशि को स्कूल के बच्चों की ओर से साल भर सामाजिक कार्यों में खर्च किया जाएगा.
बच्चों में व्यापार की कला और आपसी सहयोग की भावना पैदा करने की दृष्टि से स्कूल प्रबंधन की ओर से मेले का आयोजन किया गया. आयोजन में बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. स्कूल प्रबंधन ने तीन साल बाद इस तरह के प्रदर्शन का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा खुद से बनाए गए मॉडल की प्रस्तुति दी गई. आयोजन में लोगों ने बच्चों द्वारा बनाए गए पकवानों का जमकर आनंद लिया.
गरीबों में बांटा जाता है कंबल
इस मेले से होने वाली कमाई से स्कूल प्रबंधन हर साल गरीबों को ठंड में कंबल या बारिश में रेन कोट बांटने का काम करता है. इससे समाज को एक नई दिशा और बच्चों को सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास होता है.