ETV Bharat / state

Chhattisgarh School Timings Changed: छत्तीसगढ़ में बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में किया गया बदलाव, जानिए कल का टाइमटेबल - स्कूलों में शुक्रवार से समय को बदल दिया गया

School Timings Changed in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. शुक्रवार से बच्चों के स्कूल के समय को बदल दिया गया है. जानिए बच्चों का नया टाइमटेबल... School Timings Changed in Sarguja

School Timings Changed in Sarguja
स्कूल की टाइमिंग में किया गया बदलाव
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 9:36 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 10:18 AM IST

सरगुजा: पूरे छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत दी है. बढ़ते ठंड को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग के साथ ही जिला प्रशासन ने भी आदेश जारी कर दिया है. सरगुजा के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है.

जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश: इस बारे में जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. जिले के सभी स्कूलों में शुक्रवार से समय को बदल दिया गया है. आदेश के मुताबिक सभी निजी, शासकीय और अर्धशासकीय स्कूलों में परिवर्तित समय में ही बच्चे पढ़ने जाएंगे. बढ़ते ठंड के बीच बच्चों के स्कूल टाइमिंग में बदलाव से बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली है. यह आदेश 15 दिसंबर से ही लागू होगा.

जानिए क्या है आदेश: जारी आदेश के अनुसार दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं में प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक 9 बजे से 12.30 बजे तक और शनिवार को दोपहर 12.45 बजे से 4.15 तक स्कूल का टाइमिंग होगा. वहीं, द्वितीय पाली में सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12.45 बजे से 4.15 बजे तक और शनिवार को सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक स्कूल का समय रहेगा. इसी तरह एक पाली में संचालित होने वाली स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.45 बजे से 4 बजे तक और शनिवार को सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक स्कूल का समय तय किया गया है.

छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट जारी: छत्तीसगढ़ में उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम जारी है. उत्तर की ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में सुबह-सुबह घने कोहरे के बीच स्कूल जाने में छोटे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों की परेशानी बढ़ गई है. कई बच्चों का बदलते मौसम में तबियत भी खराब हो रहा है.

कोंडागांव में शिक्षकों पर लगे गंभीर आरोप, 25 बच्चियों पर डाला खौलता तेल
छत्तीसगढ़ में योगी मॉडल, बीजेपी की सत्ता में वापसी पर रायपुर में बुलडोजर की एंट्री, अवैध चौपाटी को हटाया गया
जशपुर में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण, सफेद कार में आए थे किडनैपर्स

सरगुजा: पूरे छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत दी है. बढ़ते ठंड को देखते हुए छत्तीसगढ़ के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग के साथ ही जिला प्रशासन ने भी आदेश जारी कर दिया है. सरगुजा के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है.

जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश: इस बारे में जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. जिले के सभी स्कूलों में शुक्रवार से समय को बदल दिया गया है. आदेश के मुताबिक सभी निजी, शासकीय और अर्धशासकीय स्कूलों में परिवर्तित समय में ही बच्चे पढ़ने जाएंगे. बढ़ते ठंड के बीच बच्चों के स्कूल टाइमिंग में बदलाव से बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली है. यह आदेश 15 दिसंबर से ही लागू होगा.

जानिए क्या है आदेश: जारी आदेश के अनुसार दो पाली में संचालित होने वाली शालाओं में प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक 9 बजे से 12.30 बजे तक और शनिवार को दोपहर 12.45 बजे से 4.15 तक स्कूल का टाइमिंग होगा. वहीं, द्वितीय पाली में सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12.45 बजे से 4.15 बजे तक और शनिवार को सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक स्कूल का समय रहेगा. इसी तरह एक पाली में संचालित होने वाली स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.45 बजे से 4 बजे तक और शनिवार को सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक स्कूल का समय तय किया गया है.

छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट जारी: छत्तीसगढ़ में उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम जारी है. उत्तर की ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में सुबह-सुबह घने कोहरे के बीच स्कूल जाने में छोटे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों की परेशानी बढ़ गई है. कई बच्चों का बदलते मौसम में तबियत भी खराब हो रहा है.

कोंडागांव में शिक्षकों पर लगे गंभीर आरोप, 25 बच्चियों पर डाला खौलता तेल
छत्तीसगढ़ में योगी मॉडल, बीजेपी की सत्ता में वापसी पर रायपुर में बुलडोजर की एंट्री, अवैध चौपाटी को हटाया गया
जशपुर में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा का अपहरण, सफेद कार में आए थे किडनैपर्स
Last Updated : Dec 15, 2023, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.