ETV Bharat / state

अंबिकापुर: सांपों को बचाने का सत्यम ने छेड़ा अभियान, 50 से ज्यादा सांपों को किया संरक्षित - सत्यम ने छेड़ा अभियान

सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल में रहने वाले सत्यम कुमार द्विवेदी के मन में जंगली जानवरों और सांप को संरक्षित करने की चाह है. अपनी इसी जिज्ञासा के कारण उसने सांप पकड़ना शुरू किया. सत्यम ने रविवार को देवीगंज में एक दुकान से सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा. सत्यम सांपों को संरक्षित करना चाहता है, ताकि विलुप्त होती प्रजातियां बची रहे.

satyam-kumar-dwivedi-of-ambikapur-campaigned-to-save-snakes-in-ambikapur
सांपों को बचाने के लिए सत्यम ने छेड़ा अभियान
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 4:41 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: शहर के बीच देवीगंज रोड में स्थित एक दुकान में अचानक एक सांप घुस गया, जिससे दुकान समेत आसपास खलबली मच गई. इस दौरान कुछ लोग सांप को मारना चाहते थे, लेकिन फिर उन्हें किसी ने बताया कि शहर में भी एक युवा है, जो सांप पकड़ने का काम करता है. लोगों ने शहर के मिशन चौक निवासी सत्यम कुमार द्विवेदी को फोन कर दुकान में सांप घुसने की सूचना दी. सूचना मिलते ही सत्यम मौके पर पहुंचकर दुकान से निकालकर डिब्बे में रख लिया, जिससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली.

सांपों को बचाने के लिए सत्यम ने छेड़ा अभियान

जानकारी के मुताबिक सत्यम जहरीले और खतरनाक 50 से अधिक सांपों को पकड़ा है, जिनमें कोबरा और पाइथन जैसे सांप भी शामिल हैं. सबसे खास बात यह है कि इसने सांप पकड़ने का कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं लिया है, बल्कि सांप और अन्य जंगली जानवरों के प्रति प्रेम और उन्हें संरक्षित करने की चाह में यूट्यूब चैनल देखकर सांप पकड़ना सीखा. बड़ी बात यह है कि इसके पहले भी वह किसी दूसरे स्थान से एक जहरीले कोबरा को ही पकड़कर आ रहा था.

यूट्यूब देखकर सीखा सांप पकड़ना
सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल में रहने वाले सत्यम कुमार द्विवेदी के मन में जंगली जानवरों और सांप को संरक्षित करने की चाह है. अपनी इसी जिज्ञासा के कारण उसने सांप पकड़ना शुरू किया. युवक ने यूट्यूब चैनल में वीडियो देखकर न सिर्फ सांप पकड़ने में महारत हासिल की, बल्कि खुद से अपने लिए स्नेक स्टिक भी बना लिया, जिससे वह सांपों को पकड़ता है.

जरूरत है ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने की
जब भी सांप की बात आती है तो लोग इसे खतरनाक मानते हुए मारना ही उचित समझते हैं, लेकिन इस युवा ने सांपों को बचाने और उन्हें संरक्षित करने का अभियान चलाया है. ऐसे में अब शहर लोग भी यही चाहते हैं कि इस युवा को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि वह इस कार्य को और भी बेहतर ढंग से कर सके. वन विभाग को भी इस तरह के युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

इस सीजन में 50 से अधिक सांपों को पकड़ा
सापों को पकड़ने के बाद सत्यम उन्हें शहर से दूर पिल्खा पहाड़ में लेजाकर छोड़ देता है. इसके पहले भी वह इस सीजन में 50 से आधिक सांप पकड़ चुका है. सत्यम कुमार द्विवेदी की माने तो इसी सप्ताह उसने चार अजगर और कोबरा को पकड़ा है. वह उन्हें उनके रहवास क्षेत्र में छोड़ देता है.

अंबिकापुर: शहर के बीच देवीगंज रोड में स्थित एक दुकान में अचानक एक सांप घुस गया, जिससे दुकान समेत आसपास खलबली मच गई. इस दौरान कुछ लोग सांप को मारना चाहते थे, लेकिन फिर उन्हें किसी ने बताया कि शहर में भी एक युवा है, जो सांप पकड़ने का काम करता है. लोगों ने शहर के मिशन चौक निवासी सत्यम कुमार द्विवेदी को फोन कर दुकान में सांप घुसने की सूचना दी. सूचना मिलते ही सत्यम मौके पर पहुंचकर दुकान से निकालकर डिब्बे में रख लिया, जिससे दुकानदारों ने राहत की सांस ली.

सांपों को बचाने के लिए सत्यम ने छेड़ा अभियान

जानकारी के मुताबिक सत्यम जहरीले और खतरनाक 50 से अधिक सांपों को पकड़ा है, जिनमें कोबरा और पाइथन जैसे सांप भी शामिल हैं. सबसे खास बात यह है कि इसने सांप पकड़ने का कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं लिया है, बल्कि सांप और अन्य जंगली जानवरों के प्रति प्रेम और उन्हें संरक्षित करने की चाह में यूट्यूब चैनल देखकर सांप पकड़ना सीखा. बड़ी बात यह है कि इसके पहले भी वह किसी दूसरे स्थान से एक जहरीले कोबरा को ही पकड़कर आ रहा था.

यूट्यूब देखकर सीखा सांप पकड़ना
सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल में रहने वाले सत्यम कुमार द्विवेदी के मन में जंगली जानवरों और सांप को संरक्षित करने की चाह है. अपनी इसी जिज्ञासा के कारण उसने सांप पकड़ना शुरू किया. युवक ने यूट्यूब चैनल में वीडियो देखकर न सिर्फ सांप पकड़ने में महारत हासिल की, बल्कि खुद से अपने लिए स्नेक स्टिक भी बना लिया, जिससे वह सांपों को पकड़ता है.

जरूरत है ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने की
जब भी सांप की बात आती है तो लोग इसे खतरनाक मानते हुए मारना ही उचित समझते हैं, लेकिन इस युवा ने सांपों को बचाने और उन्हें संरक्षित करने का अभियान चलाया है. ऐसे में अब शहर लोग भी यही चाहते हैं कि इस युवा को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि वह इस कार्य को और भी बेहतर ढंग से कर सके. वन विभाग को भी इस तरह के युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.

इस सीजन में 50 से अधिक सांपों को पकड़ा
सापों को पकड़ने के बाद सत्यम उन्हें शहर से दूर पिल्खा पहाड़ में लेजाकर छोड़ देता है. इसके पहले भी वह इस सीजन में 50 से आधिक सांप पकड़ चुका है. सत्यम कुमार द्विवेदी की माने तो इसी सप्ताह उसने चार अजगर और कोबरा को पकड़ा है. वह उन्हें उनके रहवास क्षेत्र में छोड़ देता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.