ETV Bharat / state

सरगुजा के सरगवां और रीरी ग्राम पंचायत को मिला पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बेहतर कार्यों के लिए सरगुजा जिले के सरगवां और रीरी ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया गया. छत्तीसगढ़ को पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य के लिए 12 पुरस्कारों से नवाजा गया है.

gram panchayat of surguja
सरगुजा के ग्राम पंचायत

सरगुजा: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (2021) के अंतर्गत जिले के सरगवां और रीरी ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए.

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अंबिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत सरगवां और लुंड्रा जनपद के ग्राम पंचायत रीरी को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने रिमोट क्लिक से दोनो पंचायतो के बैंक खाते में 10-10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भेजी.

राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर छत्तीसगढ़ को मिले 12 पुरस्कार

12 पुरस्कारों के साथ देश में दूसरा स्थान

छतीसगढ़ को देश मे दूसरा स्थान हासिल होने के साथ 12 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. सीएम भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार प्राप्त होने पर पंचायतों सहित जिले और प्रदेशवासियों को बधाई दी.

कलेक्टर ने दी बधाई

इस अवसर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत के उप संचालक यशपाल प्रेक्षा, सरगंवा की सरपंच मीना हरिना और ग्राम पंचायत रीरी के सरपंच मुकेश्वर तिर्की भी एनआईसी अंबिकापुर से जुड़े हुए थे. कलेक्टर ने दोनों ग्राम पंचायत के सरपंचों के साथ ही जिले वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पंचायतो में बेहतर कार्य कर होने से राज्य सशक्त बन रहा है.

पुरस्कार की श्रेणी

यह पुरस्कार सामान्य श्रेणी में तीनों स्तरों जिला, मध्यवर्ती और गांव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पंचायतों को दिया जाता है. इसके अंतर्गत नागरिक सेवाएं, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, सामाजिक क्षेत्र का प्रदर्शन, आपदा प्रबंधन, समुदाय आधारित संगठन,राजस्व सृजन में नवाचार, और ई-गवर्नेंस शामिल है.

सरगुजा: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (2021) के अंतर्गत जिले के सरगवां और रीरी ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए.

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अंबिकापुर जनपद के ग्राम पंचायत सरगवां और लुंड्रा जनपद के ग्राम पंचायत रीरी को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया. पीएम मोदी ने रिमोट क्लिक से दोनो पंचायतो के बैंक खाते में 10-10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भेजी.

राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर छत्तीसगढ़ को मिले 12 पुरस्कार

12 पुरस्कारों के साथ देश में दूसरा स्थान

छतीसगढ़ को देश मे दूसरा स्थान हासिल होने के साथ 12 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. सीएम भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार प्राप्त होने पर पंचायतों सहित जिले और प्रदेशवासियों को बधाई दी.

कलेक्टर ने दी बधाई

इस अवसर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत के उप संचालक यशपाल प्रेक्षा, सरगंवा की सरपंच मीना हरिना और ग्राम पंचायत रीरी के सरपंच मुकेश्वर तिर्की भी एनआईसी अंबिकापुर से जुड़े हुए थे. कलेक्टर ने दोनों ग्राम पंचायत के सरपंचों के साथ ही जिले वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पंचायतो में बेहतर कार्य कर होने से राज्य सशक्त बन रहा है.

पुरस्कार की श्रेणी

यह पुरस्कार सामान्य श्रेणी में तीनों स्तरों जिला, मध्यवर्ती और गांव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पंचायतों को दिया जाता है. इसके अंतर्गत नागरिक सेवाएं, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, सामाजिक क्षेत्र का प्रदर्शन, आपदा प्रबंधन, समुदाय आधारित संगठन,राजस्व सृजन में नवाचार, और ई-गवर्नेंस शामिल है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.