सरगुजा: COVID-19 से बचने के लिए सरगुजा में तमात तरह के उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने शहर में एक सैनिटाइजर टनल बनाया है. यह टनल प्रयोग के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा के मुख्य द्वार पर बनाया गया है. टनल पूरी तरह बनकर तैयार है, इसके बाद प्रशासन इसमें उपयोग होने वाले केमिकल्स की जांच कर इसे लोगों के लिए खोल देंगे.
टनल बनाने में लगे डॉक्टर अमीन फिरदौसी ने बताया की इसमें सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का 1 फीसदी सॉल्यूशन को एक बड़ी टंकी में रखा जाता है. जिसमें एक हजार लीटर पानी में सौ मिलीलीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का सॉल्यूशन मिलाया जाता है, इसके बाद इस सॉल्यूशन को प्रेशर पंप के माध्यम से टनल में लगे स्प्रिंकलर से स्प्रे किया जाता है.
इस केमिकल से बाहरी त्वचा को तो कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन आंख या शरीर के अंदर जाने पर इससे नुकसान हो सकता है. डॉक्टर इस टनल में लोगों को आंख-मुंह ढंककर जाने का सलाह देते हैं. फिलहाल कोरोना से बचाव में इस तरह के टनल काफी कारगर साबित हो रहे हैं.