सरगुजा :लखनपुर वन विकास निगम क्षेत्र में गुरूवार को ग्राम मुटकी में भालू का एक बच्चा कुंए में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुंए से निकालकर उसकी जान बचाई गई. वन विभाग के स्टाफ के मुताबिक कुएं में फंसे हुए भालू की उम्र लगभग 18 महीना बताई जा रही है.
इस रेस्कयू ऑपरेशन में वन विभाग को ट्रेंकुलाइज करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि भालू का बच्चा छोटा था और उसे बहुत ही आसनी से रेस्कयू कर कुएं निकाल कर उसकी जान बचाई गई.