ETV Bharat / state

आपके सांसद: भले टिकट कट गया, इनसे नाराज बहुत थे लोग

2014 के आम चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी ने जिसे भी मैदान में उतारा लगभग सभी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, लेकिन सांसद बनने के बाद महोदय कुछ खास कर नहीं सके. लिहाजा जनता अब उन्हें कोस रही है. कोई झूठे वादे करने का आरोप लगा रहा है तो कोई सांसद के बेटे की गुंडागर्दी से परेशान होने का आरोप लगा रहा है.

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 7:41 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

बुद्ध चौक

सरगुजा: देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं. देश के लोग सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया को चुनेंगे और उस मुखिया का चयन तब होता है, जब हम अपने प्रतिनिधि चुनकर उन्हें संसद पहुंचाते हैं. इन सांसदों के बूते सरकार किसी की भी बने पर जरूरी यह है कि आपका सांसद कैसा है? सांसद ने क्षेत्र के लिए क्या किया है? सांसद के विषय में जनता 5 साल बाद क्या सोचती है? बहरहाल ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हमने सरगुजा के लोगों से जाने.

वीडियो

सांसद के बेटे की गुंडागर्दी से परेशान जनता
2014 के आम चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी ने जिसे भी मैदान में उतारा लगभग सभी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. ऐसी ही एक सीट है सरगुजा, जहां से कमलभान सिंह मरावी को सांसद बनने का मौका मिला. जनता ने कमलभान सिंह को 1 लाख 40 हजार से अधिक वोटों से जीत दिलाई, लेकिन सांसद बनने के बाद महोदय कुछ खास कर नहीं सके, लिहाजा जनता अब उन्हें कोस रही है. कोई झूठे वादे करने का आरोप लगा रहा है तो कोई सांसद के बेटे की गुंडागर्दी से परेशान होने का आरोप लगा रहा है.

सिर्फ आश्वासन ही मिला
सरगुजा से झारखंड को जोड़ने के लिए वर्षों से प्रतीक्षित बरवाडीह रेल मार्ग बनाने के दावे सांसद ने किये थे और 5 साल में अपनी ही सरकार के रेल मंत्री के साथ मुलाकात कर लोगों को रेल मार्ग विस्तार का आश्वासन देते रहे, लेकिन हुआ कुछ नहीं. लिहाजा अब रेल विस्तार के क्षेत्र में कुछ न होने से यहां की जनता अपने सांसद से नाराज हैं.

नये चेहरे कितना कारगर
क्षेत्र में हाथियों का आतंक, बेरोजगारी, उद्योग घरानों द्वारा आदिवासियों की जमीनों पर बेजा कब्जा, यातायात की सुविधाओं में कमी, शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इसे लेकर क्षेत्र की जनता अपने सांसद से खासा नाराज है और शायद इसे देखते हुए पार्टी ने वर्तमान सांसद का टिकट भी काट दिया है. बीजेपी ने वर्तमान सांसद को टिकट न देकर नये चेहरे पर दांव लगाया है. अब देखना यह होगा की बीजेपी का यह दांव कितना कारगार होगा.

सरगुजा: देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं. देश के लोग सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया को चुनेंगे और उस मुखिया का चयन तब होता है, जब हम अपने प्रतिनिधि चुनकर उन्हें संसद पहुंचाते हैं. इन सांसदों के बूते सरकार किसी की भी बने पर जरूरी यह है कि आपका सांसद कैसा है? सांसद ने क्षेत्र के लिए क्या किया है? सांसद के विषय में जनता 5 साल बाद क्या सोचती है? बहरहाल ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हमने सरगुजा के लोगों से जाने.

वीडियो

सांसद के बेटे की गुंडागर्दी से परेशान जनता
2014 के आम चुनाव में मोदी लहर में बीजेपी ने जिसे भी मैदान में उतारा लगभग सभी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. ऐसी ही एक सीट है सरगुजा, जहां से कमलभान सिंह मरावी को सांसद बनने का मौका मिला. जनता ने कमलभान सिंह को 1 लाख 40 हजार से अधिक वोटों से जीत दिलाई, लेकिन सांसद बनने के बाद महोदय कुछ खास कर नहीं सके, लिहाजा जनता अब उन्हें कोस रही है. कोई झूठे वादे करने का आरोप लगा रहा है तो कोई सांसद के बेटे की गुंडागर्दी से परेशान होने का आरोप लगा रहा है.

सिर्फ आश्वासन ही मिला
सरगुजा से झारखंड को जोड़ने के लिए वर्षों से प्रतीक्षित बरवाडीह रेल मार्ग बनाने के दावे सांसद ने किये थे और 5 साल में अपनी ही सरकार के रेल मंत्री के साथ मुलाकात कर लोगों को रेल मार्ग विस्तार का आश्वासन देते रहे, लेकिन हुआ कुछ नहीं. लिहाजा अब रेल विस्तार के क्षेत्र में कुछ न होने से यहां की जनता अपने सांसद से नाराज हैं.

नये चेहरे कितना कारगर
क्षेत्र में हाथियों का आतंक, बेरोजगारी, उद्योग घरानों द्वारा आदिवासियों की जमीनों पर बेजा कब्जा, यातायात की सुविधाओं में कमी, शिक्षा और चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इसे लेकर क्षेत्र की जनता अपने सांसद से खासा नाराज है और शायद इसे देखते हुए पार्टी ने वर्तमान सांसद का टिकट भी काट दिया है. बीजेपी ने वर्तमान सांसद को टिकट न देकर नये चेहरे पर दांव लगाया है. अब देखना यह होगा की बीजेपी का यह दांव कितना कारगार होगा.

Intro:सरगुजा : देश मे आम चुनाव होने जा रहे हैं.. देश के लोग सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया को चुनेंगे और उस मुखिया के चयन की अपरोक्ष प्रणाली के परोक्ष अंग क्षेत्र के सांसद जिन्हें जनता सीधे वोट करती है और लोकसभा पहुंचाती है, इन सांसदों के बूते सरकार किसी की भी बने पर जरूरी यह है की आपका सांसद कैसा है.? सांसद ने क्षेत्र के लिये क्या किया है.? जनता 5 साल बाद क्या सोचती है सांसद के विषय में.? बहरहाल ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हमने जाने सरगुजा के लोगो से.. लोगो का क्या है जवाब देखिए इस खास रिपोर्ट सांसद के रिपोर्ट कार्ड में...

ओपनिंग पीटूसी_ देश दीपक गुप्ता

2014 में देश मे आम चुनाव हुये और मोदी लहर में भाजपा ने जिसे भी टिकट देकर चुनाव लड़ाया वह चुनाव जीत गया, ऐसे ही एक सीट थी सरगुजा जहां से कमलभान सिंह मरावी को सांसद बनने का गौरव प्राप्त हुआ.. जनता ने इन्हें अप्रत्याशित मतों से सांसद बनाया, कमलभान 544000 वोट पाये और कांग्रेस के राम देव राम को महज 403056 वोट मिले थे, लिहाजा कमलभान सिंह ने एक बडे अंतर 1 लाख 40 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज की थी। लेकिन सांसद बनने के बाद महोदय कुछ खास कर नही सके,लिहाजा पब्लिक अब इन्हें कोस रही है, कोई कहता है की झूठे वादे करके सांसद बने किया कुछ नही, बेटा गुंडागर्दी करता है, एक भाई साहब तो सांसद को जानते भी नही हैं, तो कुछ ने जीतने के बाद क्षेत्र से गायब हो जाने का आरोप लगाया है।

वॉक्सओप01_सलीम (नागरिक, सफेद शर्ट लाल दाढी)

वॉक्सओप02_राजेश्वर (ग्रामीण किसान, पीली चेक शर्ट में)

वॉक्सओप03_दीन दयाल कुर्रे (फुटपाथ वयापारी, स्काई ब्लू और रेड कलर की टी शर्ट में)

वहीं सरगुजा से झारखंड को जोड़ने के लिए वर्षो से प्रतिक्षित बरवाडीह रेल मार्ग बनाने के दावे सांसद ने किये थे और 5 साल में अपनी ही सरकार के रेल मंत्री के साथ मुलाकात कर कर के लोगो को रेल मार्ग विस्तार का आस्वाशन देते रहे हैं लेकिन हुआ कुछ नही, लिहाजा लोग रेल सुविधाओ के लिये भी सांसद को कोस रहे हैं, इतना ही नही एक नए तो सांसद को निकम्मा ही कह दिया और भाजपा का धन्यवाद किया है की ऐसे सांसद को टिकट नही दिये।

वॉक्सओप04_इरफान सिद्दीकी ( सदस्य तकिया उर्स कमेटी)

वॉक्सओप05_अनंगपाल दीक्षित ( पत्रकार सरगुजा)

बहरहाल लोग नाराज है और सांसद कमलभान को पार्टी ने टिकट भी शायद इसी वजह से नही दी है, क्षेत्र की समस्याओं की बात करें तो यहां हाथियों का आतंक, बेरोजगारी, उद्द्योग घरानों द्वारा, आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण, रेल मार्ग विस्तार, शिक्षा, चिकित्सा जैसी बहोत ही सुविधाओ का आभाव है, और इन सब के लिये ऐतिहासिक बहुमत से बनी मोदी सरकार और उनके सांसद कुछ नही कर सके, लिहाजा भाजपा ने सांसदों को टिकट ना देने का निर्णय लिया और नये चेहरों को मौका दिया है, पर देखना यह होगा की भाजपा का यह दांव चल पाएगा या नही।

क्लोजिंग पीटूसी_देश दीपक गुप्ता सरगुजा


Body:सरगुजा : देश मे आम चुनाव होने जा रहे हैं.. देश के लोग सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया को चुनेंगे और उस मुखिया के चयन की अपरोक्ष प्रणाली के परोक्ष अंग क्षेत्र के सांसद जिन्हें जनता सीधे वोट करती है और लोकसभा पहुंचाती है, इन सांसदों के बूते सरकार किसी की भी बने पर जरूरी यह है की आपका सांसद कैसा है.? सांसद ने क्षेत्र के लिये क्या किया है.? जनता 5 साल बाद क्या सोचती है सांसद के विषय में.? बहरहाल ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब हमने जाने सरगुजा के लोगो से.. लोगो का क्या है जवाब देखिए इस खास रिपोर्ट सांसद के रिपोर्ट कार्ड में...

ओपनिंग पीटूसी_ देश दीपक गुप्ता

2014 में देश मे आम चुनाव हुये और मोदी लहर में भाजपा ने जिसे भी टिकट देकर चुनाव लड़ाया वह चुनाव जीत गया, ऐसे ही एक सीट थी सरगुजा जहां से कमलभान सिंह मरावी को सांसद बनने का गौरव प्राप्त हुआ.. जनता ने इन्हें अप्रत्याशित मतों से सांसद बनाया, कमलभान 544000 वोट पाये और कांग्रेस के राम देव राम को महज 403056 वोट मिले थे, लिहाजा कमलभान सिंह ने एक बडे अंतर 1 लाख 40 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज की थी। लेकिन सांसद बनने के बाद महोदय कुछ खास कर नही सके,लिहाजा पब्लिक अब इन्हें कोस रही है, कोई कहता है की झूठे वादे करके सांसद बने किया कुछ नही, बेटा गुंडागर्दी करता है, एक भाई साहब तो सांसद को जानते भी नही हैं, तो कुछ ने जीतने के बाद क्षेत्र से गायब हो जाने का आरोप लगाया है।

वॉक्सओप01_सलीम (नागरिक, सफेद शर्ट लाल दाढी)

वॉक्सओप02_राजेश्वर (ग्रामीण किसान, पीली चेक शर्ट में)

वॉक्सओप03_दीन दयाल कुर्रे (फुटपाथ वयापारी, स्काई ब्लू और रेड कलर की टी शर्ट में)

वहीं सरगुजा से झारखंड को जोड़ने के लिए वर्षो से प्रतिक्षित बरवाडीह रेल मार्ग बनाने के दावे सांसद ने किये थे और 5 साल में अपनी ही सरकार के रेल मंत्री के साथ मुलाकात कर कर के लोगो को रेल मार्ग विस्तार का आस्वाशन देते रहे हैं लेकिन हुआ कुछ नही, लिहाजा लोग रेल सुविधाओ के लिये भी सांसद को कोस रहे हैं, इतना ही नही एक नए तो सांसद को निकम्मा ही कह दिया और भाजपा का धन्यवाद किया है की ऐसे सांसद को टिकट नही दिये।

वॉक्सओप04_इरफान सिद्दीकी ( सदस्य तकिया उर्स कमेटी)

वॉक्सओप05_अनंगपाल दीक्षित ( पत्रकार सरगुजा)

बहरहाल लोग नाराज है और सांसद कमलभान को पार्टी ने टिकट भी शायद इसी वजह से नही दी है, क्षेत्र की समस्याओं की बात करें तो यहां हाथियों का आतंक, बेरोजगारी, उद्द्योग घरानों द्वारा, आदिवासियों की भूमि अधिग्रहण, रेल मार्ग विस्तार, शिक्षा, चिकित्सा जैसी बहोत ही सुविधाओ का आभाव है, और इन सब के लिये ऐतिहासिक बहुमत से बनी मोदी सरकार और उनके सांसद कुछ नही कर सके, लिहाजा भाजपा ने सांसदों को टिकट ना देने का निर्णय लिया और नये चेहरों को मौका दिया है, पर देखना यह होगा की भाजपा का यह दांव चल पाएगा या नही।

क्लोजिंग पीटूसी_देश दीपक गुप्ता सरगुजा


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.