ETV Bharat / state

डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया केस - ambikapur rape case

शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर ने शादी की बात कह कर 7 साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया. अब वह शादी से इंकार कर रहा है.

Rape of a girl for 7 years by pretending to marry in surguja
दुष्कर्म का मामला
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुज़ा : युवती ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात डॉक्टर से एक शादी समारोह में हुई थी. डॉक्टर उसे शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. अब डॉक्टर की शादी किसी और युवती से हो रही है. पीड़िता ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

पीड़िता प्रतापपुर की रहने वाली है. शहर में रहकर वो बीएड की पढ़ाई कर रही है. छात्रा ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि बैकुंठपुर के बचरापोड़ी निवासी डॉ. प्रसून टोप्पो से 2012 में शादी समारोह में मुलाकात हुई थी. डॉ. प्रसून टोप्पो मेडिकल कॉलेज में संविदा डॉक्टर के रूप में पदस्थ है. युवती का कहना है कि डॉक्टर को यह पता चला कि युवती अंबिकापुर की रहने वाली है तो उसने किसी तरह युवती का मोबाइल नंबर जुगाड़ कर लिया. फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई.

पढ़ें : कबाड़ से जुगाड़: धमतरी के 9वीं पास युवक ने बनाई बाइक, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

सात साल से थे रिलेशनशिप में
बातचीत बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच प्यार हो गया. डॉक्टर टोप्पो पर आरोप है कि उसने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की माने तो यह सिलसिला 7 साल तक चला. पीड़िता जब भी उससे शादी की बात करती. वह उसे डाल देता था. अब आरोपी किसी और से शादी कर रहा है. पीड़िता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

घर में घुसकर मारपीट
युवती का आरोप है कि अब डॉक्टर की शादी किसी दूसरी युवती के साथ हो रही है. जब उसे इसका पता चला तो युवती ने इस शादी का विरोध किया. युवती का आरोप है कि विरोध करने पर डॉक्टर अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंचा. उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

सरगुज़ा : युवती ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात डॉक्टर से एक शादी समारोह में हुई थी. डॉक्टर उसे शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. अब डॉक्टर की शादी किसी और युवती से हो रही है. पीड़िता ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

पीड़िता प्रतापपुर की रहने वाली है. शहर में रहकर वो बीएड की पढ़ाई कर रही है. छात्रा ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि बैकुंठपुर के बचरापोड़ी निवासी डॉ. प्रसून टोप्पो से 2012 में शादी समारोह में मुलाकात हुई थी. डॉ. प्रसून टोप्पो मेडिकल कॉलेज में संविदा डॉक्टर के रूप में पदस्थ है. युवती का कहना है कि डॉक्टर को यह पता चला कि युवती अंबिकापुर की रहने वाली है तो उसने किसी तरह युवती का मोबाइल नंबर जुगाड़ कर लिया. फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई.

पढ़ें : कबाड़ से जुगाड़: धमतरी के 9वीं पास युवक ने बनाई बाइक, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

सात साल से थे रिलेशनशिप में
बातचीत बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच प्यार हो गया. डॉक्टर टोप्पो पर आरोप है कि उसने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की माने तो यह सिलसिला 7 साल तक चला. पीड़िता जब भी उससे शादी की बात करती. वह उसे डाल देता था. अब आरोपी किसी और से शादी कर रहा है. पीड़िता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

घर में घुसकर मारपीट
युवती का आरोप है कि अब डॉक्टर की शादी किसी दूसरी युवती के साथ हो रही है. जब उसे इसका पता चला तो युवती ने इस शादी का विरोध किया. युवती का आरोप है कि विरोध करने पर डॉक्टर अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंचा. उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.