सरगुजा : सीतापुर में लगातार बारिश की वजह से स्थानीय शासकीय स्कूल, बीईओ कार्यालय और यहां की बस्ती में पानी भर चुका है, जिससे यहां के लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सीतापुर विकासखंड शिक्षा धिकारी कार्यालय में पदस्थ शिक्षकों ने बारिश के बाद होने वाले जल भराव और इसकी निकासी के लिए नालियों की सफाई करने के लिए सीतापुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील कुमार तिवारी से शिकायत भी की है, लेकिन सीतापुर नगर पंचायत के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
अधिकारी और कर्मचारी नहीं ले रहे सुध
शिक्षक मेहताब आलम ने बताया कि, 'बारिश के समय यहां आने-जाने में काफी दिक्कत होती हैं, BEO कार्यालय और स्कूल दोनों ही जलमग्न हो जाते हैं. पानी और कीचड़ की वजह से गाड़ियों को पार्क करने में काफी परेशानी होती है. कई बार बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं. इस परेशानी के बारे में नगर पंचायत के कर्मचारियों से भी शिकायत कर चुके हैं'. उनका आरोप है कि, 'नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी यहां झांकने तक नहीं आते'.
नगर पंचायत, BEO कार्यालय और स्कूल से महज कुछ ही दूर है, बावजूद इसके यहां की नालियों की साफ-सफाई करने सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं.
पढ़ें- बलौदा बाजार: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम का विरोध
कार्यालय में CMO नहीं थे उपस्थित
ETV भारत ने नगर पंचायत के CMO सुशील तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वो अपने कार्यालय में नहीं मिले और कॉल करने पर भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.