ETV Bharat / state

सरगुजा: सीतापुर BEO कार्यालय और स्कूल परिसर हुआ जलमग्न, आने-जाने में हो रही दिक्कत - surguja sitapur news

सीतापुर में बारिश की वजह से BEO कार्यालय और स्थानीय शासकीय स्कूल में पानी भर गया है, इस वजह से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को खासी दिक्कत हो रही है.

BEO कार्यालय और स्कूल परिसर में भरा पानी
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 10:28 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : सीतापुर में लगातार बारिश की वजह से स्थानीय शासकीय स्कूल, बीईओ कार्यालय और यहां की बस्ती में पानी भर चुका है, जिससे यहां के लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सीतापुर BEO कार्यालय जलमग्न

सीतापुर विकासखंड शिक्षा धिकारी कार्यालय में पदस्थ शिक्षकों ने बारिश के बाद होने वाले जल भराव और इसकी निकासी के लिए नालियों की सफाई करने के लिए सीतापुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील कुमार तिवारी से शिकायत भी की है, लेकिन सीतापुर नगर पंचायत के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

अधिकारी और कर्मचारी नहीं ले रहे सुध
शिक्षक मेहताब आलम ने बताया कि, 'बारिश के समय यहां आने-जाने में काफी दिक्कत होती हैं, BEO कार्यालय और स्कूल दोनों ही जलमग्न हो जाते हैं. पानी और कीचड़ की वजह से गाड़ियों को पार्क करने में काफी परेशानी होती है. कई बार बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं. इस परेशानी के बारे में नगर पंचायत के कर्मचारियों से भी शिकायत कर चुके हैं'. उनका आरोप है कि, 'नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी यहां झांकने तक नहीं आते'.

नगर पंचायत, BEO कार्यालय और स्कूल से महज कुछ ही दूर है, बावजूद इसके यहां की नालियों की साफ-सफाई करने सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं.

पढ़ें- बलौदा बाजार: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम का विरोध

कार्यालय में CMO नहीं थे उपस्थित
ETV भारत ने नगर पंचायत के CMO सुशील तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वो अपने कार्यालय में नहीं मिले और कॉल करने पर भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

सरगुजा : सीतापुर में लगातार बारिश की वजह से स्थानीय शासकीय स्कूल, बीईओ कार्यालय और यहां की बस्ती में पानी भर चुका है, जिससे यहां के लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सीतापुर BEO कार्यालय जलमग्न

सीतापुर विकासखंड शिक्षा धिकारी कार्यालय में पदस्थ शिक्षकों ने बारिश के बाद होने वाले जल भराव और इसकी निकासी के लिए नालियों की सफाई करने के लिए सीतापुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील कुमार तिवारी से शिकायत भी की है, लेकिन सीतापुर नगर पंचायत के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

अधिकारी और कर्मचारी नहीं ले रहे सुध
शिक्षक मेहताब आलम ने बताया कि, 'बारिश के समय यहां आने-जाने में काफी दिक्कत होती हैं, BEO कार्यालय और स्कूल दोनों ही जलमग्न हो जाते हैं. पानी और कीचड़ की वजह से गाड़ियों को पार्क करने में काफी परेशानी होती है. कई बार बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं. इस परेशानी के बारे में नगर पंचायत के कर्मचारियों से भी शिकायत कर चुके हैं'. उनका आरोप है कि, 'नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी यहां झांकने तक नहीं आते'.

नगर पंचायत, BEO कार्यालय और स्कूल से महज कुछ ही दूर है, बावजूद इसके यहां की नालियों की साफ-सफाई करने सफाई कर्मचारी नहीं आते हैं.

पढ़ें- बलौदा बाजार: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका की टीम का विरोध

कार्यालय में CMO नहीं थे उपस्थित
ETV भारत ने नगर पंचायत के CMO सुशील तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वो अपने कार्यालय में नहीं मिले और कॉल करने पर भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Intro:सीतापुर~सीतापुर नगर पंचायत की लापरवाही के कारण बस्ती स्कूल व बी.ई.ओ कार्यालय पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। यहाँ आये दिन शिक्षक व बच्चों सहित अन्य अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है फिर भी पानी निकासी की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

यहाँ तक कि सीतापुर विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में पदस्थ शिक्षकों के द्वारा यहाँ पर बारिश के बाद होने वाली पानी जमाव व इसकी निकासी के लिए नालियों की सफाई करने के लिए सीतापुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील कुमार तिवारी से शिकायत तक की गई किन्तु सीतापुर नगर पंचायत के अधिकारी इस पर कोई सुध नहीं ले रहे है।

Body:शिक्षक मेहताब आलम ने यहाँ पानी जमाव के बाद होने वाली दिक्कतों के विषय में Etv Bharat को जानकारी दी और अपनी समस्याओं के बारें में अवगत कराते हुए यह बताया कि यहाँ बारिश के बाद पूरी तरह से कार्यालय व यहीं संचालित स्कूल जलमग्न हो जाता है जिससे वे इसे पार नहीं कर पाते और कई बार तो वे यहाँ फिसलकर गिर भी चुके है इसके साथ ही यहाँ की स्थिति के बारें में नगर पंचायत के कर्मचारियों से भी शिकायत कर चुके है किन्तु नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी यहाँ झाँकने तक नहीं आते ज्ञात हो कि विकासखंड शिक्षाधिकारी सीतापुर व यहाँ संचालित स्कूल से महज कुछ दूर ही नगर पंचायत का कार्यालय है फिर भी यहाँ नगर पंचायत के कर्मचारी यहाँ की नालियों की सफाई करने नहीं आते है जिससे बी.ई.ओ.कार्यालय सहित स्कूल पूरी तरह जलमग्न हो जाता है।

Conclusion:गौरतलब हो कि सीतापुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील कुमार तिवारी को विद्यालय व बी.ई.ओ कार्यालय में पानी जमाव व लोगों को इससे होने वाली समस्या से कोई लेना देना नहीं है सीतापुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय में रहना पसंद नहीं करते वहीं इस मामलें में Etv Bharat ने नगर पंचायत के CMO सुशील तिवारी ने बात करनी चाही तो वह अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थे वहीं कॉल करने पर भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

बाईट 01~मेहताब आलम
(शासकीय शिक्षक)

बाईट 02~महिला शिक्षक।

विजुअल 01~बस्ती स्कूल सीतापुर व वहीं पदस्थ बी.ई.ओ.कार्यालय में पानी जमाव का दृश्य।

विजुअल 02~स्कूल परिसर में घुस रहा पानी का दृश्य।

विजुअल 03~कार्यालय नगर पंचायत सीतापुर का दृश्य।

Report~Roshan Soni
Srg_Sitapur_C.G...!!!
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.