सरगुजा : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होने के साथ ही सरगुजा संभाग में भी राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई है.मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरजपुर जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया. वहीं दूसरी तरफ अब राहुल गांधी कांग्रेस की बड़ी रैली करने जा रहे हैं.बुधवार को राहुल गांधी सरगुजा में दो बड़ी चुनावी सभाएं करेंगे. राहुल गांधी पहले जशपुर और फिर लुंड्रा विधानसभा के ग्राम कतकालो में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं. राहुल गांधी के कार्यक्रम में सभी जिलों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ ही आम नागरिक शामिल होंगे.
राहुल गांधी का कार्यक्रम : सरगुजा संभाग में चुनावी रैली में शामिल होने के लिए राहुल गांधी विशेष विमान से सुबह दरिमा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां राहुल गांधी डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ जशपुर के लिए रवाना होंगे. जशपुर के कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी वापस सरगुजा आएंगे.जहां लुंड्रा विधानसभा के कतकालो में बड़ी चुनावी सभा में शिरकत करेंगे.
कांग्रेस ने तैयारियां की पूरी : लुंड्रा के कतकालो में राहुल गांधी की सभा को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. कतकालो के मिनी स्टेडियम में संभाग के कांग्रेसियों की भीड़ उमड़ेगी. इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. एआईसीसी सचिव चंदन यादव, औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शफी अहमद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने तैयारियों का जायजा लिया है.
राहुल के दौरे के बाद बदली थी चुनावी फिजा : इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की सभा लुंड्रा और सीतापुर विधानसभा के मध्य दरिमा में हुई थी. इस सभा के बाद से ही चुनावी माहौल बदला था. सरगुजा संभाग की सभी 14 सीट जीतकर कांग्रेस ने इतिहास रचा था. सरगुजा के सीतापुर की सभा में राहुल गांधी ने पहली बार किसानों का कर्ज माफ करने और धान का बोनस देने की बात की थी. जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनीं तो कांग्रेस ने सबसे पहले कर्जमाफी के फाइल पर साइन किए थे.इस बार भी जनता को उम्मीद है कि राहुल गांधी कोई बड़ी घोषणा करेंगे.