सरगुजा: केंद्रीय जेल अंबिकापुर में बंद कैदी भी कोरोना के खिलाफ जेल से ही जंग छेड़ चुके हैं. सलाखों के पीछे कैद बंदी जेल में ही मास्क तैयार कर रहे हैं. 10 महिला कैदियों के साथ मिलकर जेल प्रबंधन ने एक दिन में 400 मास्क तैयार किए हैं.
जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड ने बताया कि 'मास्क बनाने का काम अगले 4 दिनों तक किया जाएगा. एक दिन में 400 मास्क ही बने हैं, लेकिन अगले 4 दिनों में 2400 मास्क बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है'.
समाजसेवी संस्था मास्क बना रही
बहरहाल, कोरोना वायरस से निपटने के लिए समाज के हर वर्ग के लोग जिस तरह से आगे आ रहे हैं. यही जागरूकता और सहयोग की भावना ही कोरोना से देश को बचा सकती है. सरगुजा में कई महिला मास्क और सैनेटाइजर बना रही हैं. समाजसेवी संस्था सहित जेल में भी मास्क बनाए जा रहे हैं. निश्चित ही इनकी ये पहल रंग लाएगी, लेकिन हम सभी को कोरोना के खिलाफ एक दूसरे को सहयोग करने के साथ ही सतर्कता बरतने की जरूरत है.