ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों का वादा निभाओ प्रदर्शन - सरगुजा में प्रदर्शन

संभाग के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के लोगों ने अपनी तीन मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

तीन मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : बनारस रोड स्थित BTI ग्राउंड में संभाग के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इसमें संभाग के सभी सेवा सहकारी समिति के अधिकारी-कर्मचारी और प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए.

वादा निभाओ प्रदर्शन सरगुजा
प्रदर्शन कर रहे लोग तीन मांगों को लेकर यहां इकट्ठे हुए थे. समितियों के लोग 20 सालों से समान कार्य, समान वेतन और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. विपक्ष में रहे कांग्रेस की सरकार ने आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार बनते ही मांगें पूरी कर दी जाएगी.

प्रदेश में 1333 संचालित
प्रदेश में फिलहाल 1333 सहकारी समिति संचालित हैं, जिसके माध्यम से धान खरीदी, खाद बीज का वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं.

सरकार से वादा निभाने की अपील
आदिम जाति सेवा कर्मचारी संभागीय अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार आएगी, तो आपकी मांगें पूरी की जाएंगी. मौजूदा सरकार से वादा निभाने की अपील करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़े : ETV भारत से अमरजीत ने कहा- जो जहां रहेगा, उसे वहीं पर मिलेगा राशन

मंत्री ने दिया आश्वासन
समिति के लोग मंत्री टीएस सिंहदेव के पास पहुंचे और वादा निभाने की मांग की है. सिंहदेव ने कहा कि समिति की मांग जायज है. सरकार को अब तक 50 करोड़ की व्यवस्था कर देनी चाहिए थी. वह सरकार से मांग करेंगे कि मांगों को जल्द पूरा किया जाए.

सरगुजा : बनारस रोड स्थित BTI ग्राउंड में संभाग के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. इसमें संभाग के सभी सेवा सहकारी समिति के अधिकारी-कर्मचारी और प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए.

वादा निभाओ प्रदर्शन सरगुजा
प्रदर्शन कर रहे लोग तीन मांगों को लेकर यहां इकट्ठे हुए थे. समितियों के लोग 20 सालों से समान कार्य, समान वेतन और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. विपक्ष में रहे कांग्रेस की सरकार ने आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार बनते ही मांगें पूरी कर दी जाएगी.

प्रदेश में 1333 संचालित
प्रदेश में फिलहाल 1333 सहकारी समिति संचालित हैं, जिसके माध्यम से धान खरीदी, खाद बीज का वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं.

सरकार से वादा निभाने की अपील
आदिम जाति सेवा कर्मचारी संभागीय अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार आएगी, तो आपकी मांगें पूरी की जाएंगी. मौजूदा सरकार से वादा निभाने की अपील करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़े : ETV भारत से अमरजीत ने कहा- जो जहां रहेगा, उसे वहीं पर मिलेगा राशन

मंत्री ने दिया आश्वासन
समिति के लोग मंत्री टीएस सिंहदेव के पास पहुंचे और वादा निभाने की मांग की है. सिंहदेव ने कहा कि समिति की मांग जायज है. सरकार को अब तक 50 करोड़ की व्यवस्था कर देनी चाहिए थी. वह सरकार से मांग करेंगे कि मांगों को जल्द पूरा किया जाए.

Intro:अम्बिकापुर- आज अम्बिकापुर के बनारस रोड स्थित बीटीआई ग्राउंड में सरगुजा संभाग के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के लोग अपनी तीन मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया, जिसमें संभाग के सभी समितियों के अधिकारी कर्मचारी और प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए।


Body:आदिम जाति सेवा कर्मचारी संभागीय अध्यक्ष ने बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के लोग विगत 20 सालों से समान कार्य ,समान वेतन और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं भाजपा की सरकार ने इन्हें केवल आश्वासन ही दिया लेकिन पिछली सरकार में विपक्ष में रहे कांग्रेस की सरकार ने आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार होगी तो आपकी मांगे पूरी की जाएगी।

जिसको लेकर आज वादा निभाओ का नारा लेकर सरगुजा संभाग के आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के लोग सड़कों पर उतरे अपनी तीन मांगों को लेकर समिति के लोगों ने मौजूदा सरकार से वादा निभाने की अपील करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा विधायक और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव चुनाव के ठीक पहले हमारे आंदोलन पर आश्वासन दिया था की सरकार बनी तो उनकी मांग तुरंत पूरी होगी लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है।

प्रदेश में फिलहाल 13 सौ 33 समिति संचालित है जिसके माध्यम से धान खरीदी ,खाद बीज का वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं लिहाजा समान कार्य, समान वेतन के साथ अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर आज एक बार फिर समिति के लोग मंत्री टीएस सिंह देव के पास पहुंचे और अपने वादा निभाओ की मांग की है।


Conclusion:वही टीएस सिंह देव ने कहा उनकी मांग जायज है सरकार को अब तक 50 करोड़ की व्यवस्था कर देनी चाहिए और वह सरकार से मांग करेंगे।

लेकिन वीपक्ष में रहते हुए टीएस सिंह देव ने जिस दम दारी के साथ आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के लोगों को उनकी मांग पूरा करने आस्वासन दिया था ,अब वह दम सत्ता में आने के बाद नजर नहीं आ रहा है ,और खुद सरकार में रहते हुए मांग पूरी करने की सरकार से अपील कर रहे हैं।

बाईट 01- प्रभाकर सिंह (संभागीय अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति)

बाईट02- टीएस सिंह देव (स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन)
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.