ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से निपटने प्रशासन तैयार, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन तैयार है. इस बीच सोशल साइट्स पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर अब प्रशासन कार्रवाई के मूड में है.

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

Preparation of administration completed for Corona in ambikapur
कोरोना से निपटने प्रशासन तैयार

सरगुजा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में डर का माहौल है. सावधानी को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है. सरकार की ओर से कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है. लगातार स्वास्थ्य विभाग कोरोना के आंकड़े और सुरक्षा के बचाव आम लोगों से साझा कर रहा है.

इन सबके बीच सोशल साइट्स पर आने वाले फेक पोस्ट के कारण लोग भ्रमित हो रहे हैं. कुछ भ्रामक पोस्ट की वजह से आम लोगों में डर का माहौल बन रहा है. इस पूरे मामले को लेकर ETV भारत ने सरगुजा स्वास्थ्य विभाग के जनसंपर्क आधिकारी से बातचीत की और शहर में वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली.

शहर में एक भी केस नहीं

अधिकारी ने बताया कि शहर में अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. मतलब सरगुजा में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है, लेकिन विदेशों से आए ऐसे लोग जिन्हें सामान्य सर्दी-खांसी भी है, उन्हें एहतियातन आइसोलेशन में रखा गया है. कुछ लोगों को होम आइसोलेशन में भी रखा गया है. वहीं 2 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

Preparation of administration completed for Corona in ambikapur
कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

जानें आइसोलेशन का मतलब

आइसोलेशन का मतलब ये नहीं है कि किसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जा रहा हो. यह सामान्य तौर पर बरती जाने वाली सतर्कता है. एहतियातन संदिग्ध व्यक्ति को कुछ समय के लिए दूसरों के संपर्क से दूर रख दिया जाता है, क्योंकि कोरोना की जांच निगेटिव आने के बाद भी उस शख्स को 28 दिनों तक खुद को दूसरों के संपर्क से बचाकर रखना है, ताकि दोबारा संक्रमण खतरा न हो.

Preparation of administration completed for Corona in ambikapur
अस्पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

दुष्प्रचार करने वालों पर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग की इस सतर्कता को भ्रामक रूप से प्रचारित करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिससे प्रशासन और आम लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है. कोरोना को लेकर भ्रामक प्रचार करते पाए जाने पर अब पुलिस का सहारा लिया जाएगा, साथ ही कानूनन कार्रवाई भी की जाएगी.

सभी रिपोर्ट नेगेटिव

बता दें कि सरगुजा में अब तक 11 लोगों को आइडेंटिफाई किया गया है, जिसमें 5 लोगों के जांच सैंपल लिए गए हैं. सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, मतलब फिलहाल किसी को भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है.

सरगुजा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में डर का माहौल है. सावधानी को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है. सरकार की ओर से कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है. लगातार स्वास्थ्य विभाग कोरोना के आंकड़े और सुरक्षा के बचाव आम लोगों से साझा कर रहा है.

इन सबके बीच सोशल साइट्स पर आने वाले फेक पोस्ट के कारण लोग भ्रमित हो रहे हैं. कुछ भ्रामक पोस्ट की वजह से आम लोगों में डर का माहौल बन रहा है. इस पूरे मामले को लेकर ETV भारत ने सरगुजा स्वास्थ्य विभाग के जनसंपर्क आधिकारी से बातचीत की और शहर में वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली.

शहर में एक भी केस नहीं

अधिकारी ने बताया कि शहर में अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. मतलब सरगुजा में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है, लेकिन विदेशों से आए ऐसे लोग जिन्हें सामान्य सर्दी-खांसी भी है, उन्हें एहतियातन आइसोलेशन में रखा गया है. कुछ लोगों को होम आइसोलेशन में भी रखा गया है. वहीं 2 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

Preparation of administration completed for Corona in ambikapur
कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन तैयार

जानें आइसोलेशन का मतलब

आइसोलेशन का मतलब ये नहीं है कि किसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जा रहा हो. यह सामान्य तौर पर बरती जाने वाली सतर्कता है. एहतियातन संदिग्ध व्यक्ति को कुछ समय के लिए दूसरों के संपर्क से दूर रख दिया जाता है, क्योंकि कोरोना की जांच निगेटिव आने के बाद भी उस शख्स को 28 दिनों तक खुद को दूसरों के संपर्क से बचाकर रखना है, ताकि दोबारा संक्रमण खतरा न हो.

Preparation of administration completed for Corona in ambikapur
अस्पतालों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

दुष्प्रचार करने वालों पर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग की इस सतर्कता को भ्रामक रूप से प्रचारित करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिससे प्रशासन और आम लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है. कोरोना को लेकर भ्रामक प्रचार करते पाए जाने पर अब पुलिस का सहारा लिया जाएगा, साथ ही कानूनन कार्रवाई भी की जाएगी.

सभी रिपोर्ट नेगेटिव

बता दें कि सरगुजा में अब तक 11 लोगों को आइडेंटिफाई किया गया है, जिसमें 5 लोगों के जांच सैंपल लिए गए हैं. सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, मतलब फिलहाल किसी को भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.