सरगुजा : जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि, 'मंत्री भाजपा सरकार पर दोष मढ़ने से पहले अपने गिरहबान में झांके. 8 महीने उनकी सरकार को हो चुके हैं, इस दौरान सारे जनकल्याणकारी कार्यों को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीतापुर क्षेत्र में अमरजीत भगत लगातार विधायक रहे हैं, अब मंत्री भी हैं. ऐसे में कांग्रेस को समस्याओं को दूर करना चाहिए. लापरवाही के लिए भगत और सरकार को सामने आकर जिम्मेदारी लेनी चाहिये.
दरअसल, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाठ के कुछ गांव आज भी सुविधाओं की राह देख रहे हैं. आलम यह है कि पिछले हफ्ते ही लोग गर्भवती को कांवर से महतारी एक्सप्रेस तक लेकर आए. वो अस्पताल भी नहीं पहुंच सकी और उसकी डिलीवरी हो गई. नदी पर पुल न होने की वजह से गाड़ी गांव तक नहीं ले जाई जा सकी, इसलिए महिला को ही कांवर पर एंबुलेंस तक लाना पड़ा.
वहीं इस मामले में जब जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसका दोष भाजपा की पूर्व सरकार पर लगा दिया. मंत्री ने कहा कि भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल में जो व्यवस्थाएं बिगड़ी थी, उसे अब दुरुस्त कर लिया जाएगा. वहीं मंत्री अमरजीत के विधायक के तौर पर लंबे कार्यकाल पर सवाल उठाने पर शिव डहेरिया ने कहा कि अब वे मंत्री हैं, तो वो समस्या दूर करेंगे और समाधान देखेंगे.