ETV Bharat / state

सरगुजा : पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोरी के आरोपी

लुण्ड्रा थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की 4 बाइक बरामद की है.

बाइक चोरी का आरोपी
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले कई दिनों से हो रही बाइक चोरी की घटना ने पूरे पुलिस विभाग को परेशान कर रखा था. पुलिस विभाग ने इलाके में लगातार गश्त लगाना शुरू कर दिया. गश्त के दौरान कुछ संदिग्ध लोग पुलिस के हत्थे चढ़े. पूछताछ के दौरान इन लोगों से कई खुलासे हुए जिसमें पुलिस ने चोरी के 4 बाइक को बरामद किया है.

बाइक चोरी का आरोपी

पढ़ें: अयोध्याः सीएम बघेल ने कहा- कोर्ट के फैसले का सम्मान करें, शांति बनाए रखें
रघुनाथपुर चौकी ने गश्त के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्ति रवि घांसी और जयकुमार घांसी से पूछताछ शुरू की. इस दौरान आरोपियों ने लुण्ड्रा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद चोरी की गई चारों गाड़ियों को संबंधित थाना की सहायता से बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

सरगुजा : लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिछले कई दिनों से हो रही बाइक चोरी की घटना ने पूरे पुलिस विभाग को परेशान कर रखा था. पुलिस विभाग ने इलाके में लगातार गश्त लगाना शुरू कर दिया. गश्त के दौरान कुछ संदिग्ध लोग पुलिस के हत्थे चढ़े. पूछताछ के दौरान इन लोगों से कई खुलासे हुए जिसमें पुलिस ने चोरी के 4 बाइक को बरामद किया है.

बाइक चोरी का आरोपी

पढ़ें: अयोध्याः सीएम बघेल ने कहा- कोर्ट के फैसले का सम्मान करें, शांति बनाए रखें
रघुनाथपुर चौकी ने गश्त के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्ति रवि घांसी और जयकुमार घांसी से पूछताछ शुरू की. इस दौरान आरोपियों ने लुण्ड्रा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद चोरी की गई चारों गाड़ियों को संबंधित थाना की सहायता से बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Intro:लुण्ड्रा :- थाना लुण्ड्रा क्षेत्र अंतर्गत पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बाईक की चोरी की घटना ने पुरे पुलिस विभाग को परेशान कर रखा था। चोरी के इस सिलसिले पर विराम तब जाके लगी जब इसी क्षेत्र को दो स्थानीय लोगों को पुलिस ने बतौर शक के गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की। पुलिस विभाग ने अपने आला अफसर के निर्देशन पर इलाके लगातार गश्त लगाना शुरू किया। गश्त के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़े । पूछताछ के दौरान लगातार हुई चोरियों का खुलासा ही नहीं हुआ बल्कि चोरी की 4 बाइक भी भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली।
चौकी रघुनाथपुर द्वारा रात्रि गस्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति रात्रि करीब 1 बजे के आसपास घूमते मिले। जिनसे नाम पूछने पर अपना नाम रवि घांसी पिता अमर साय व जयकुमार घांसी पिता पुरजन घांसी दोनों निवासी झेराडीह से होना बताया। पूछताछ करने पर लुण्ड्रा क्षेत्र दोरना से होन्डा साइन, सीतापुर से पैसन प्रो, लखनपुर से पैसन प्रो,एवं दरिमा क्षेत्र से एक पैसन प्रो,चोरी करना स्वीकार किया। मेमोरेंड के अनुसार चारों गाड़ियों को विधिवत थाना के सहायता से बरामद किया गया व आरोपियों को थाना के अपराध क्रमांक 125/19 धारा 379 के तहत रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर चेतन सिंह चंद्राकर उपनिरीक्षक रामकुमार श्याम एवं प्रधान आरक्षक दीनानाथ भारती,आरक्षक अरविंद तिवारी, अशोक भगत, राकेश एक्का, विनोद केरकेट्टा का महत्व योगदान रहा।Body:लुण्ड्रा :- थाना लुण्ड्रा क्षेत्र अंतर्गत पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बाईक की चोरी की घटना ने पुरे पुलिस विभाग को परेशान कर रखा था। चोरी के इस सिलसिले पर विराम तब जाके लगी जब इसी क्षेत्र को दो स्थानीय लोगों को पुलिस ने बतौर शक के गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की। पुलिस विभाग ने अपने आला अफसर के निर्देशन पर इलाके लगातार गश्त लगाना शुरू किया। गश्त के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़े । पूछताछ के दौरान लगातार हुई चोरियों का खुलासा ही नहीं हुआ बल्कि चोरी की 4 बाइक भी भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली।
चौकी रघुनाथपुर द्वारा रात्रि गस्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति रात्रि करीब 1 बजे के आसपास घूमते मिले। जिनसे नाम पूछने पर अपना नाम रवि घांसी पिता अमर साय व जयकुमार घांसी पिता पुरजन घांसी दोनों निवासी झेराडीह से होना बताया। पूछताछ करने पर लुण्ड्रा क्षेत्र दोरना से होन्डा साइन, सीतापुर से पैसन प्रो, लखनपुर से पैसन प्रो,एवं दरिमा क्षेत्र से एक पैसन प्रो,चोरी करना स्वीकार किया। मेमोरेंड के अनुसार चारों गाड़ियों को विधिवत थाना के सहायता से बरामद किया गया व आरोपियों को थाना के अपराध क्रमांक 125/19 धारा 379 के तहत रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी रघुनाथपुर चेतन सिंह चंद्राकर उपनिरीक्षक रामकुमार श्याम एवं प्रधान आरक्षक दीनानाथ भारती,आरक्षक अरविंद तिवारी, अशोक भगत, राकेश एक्का, विनोद केरकेट्टा का महत्व योगदान रहा।Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.