सरगुजा : . 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद करेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य में सरगुजा एवं बलरामपुर जिले के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद होगा. इस दौरान कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपन ने पीएम मोदी संवाद के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. कलेक्टर ने वंचित हितग्राहियों को आधारभूत दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही विद्युतीकरण, पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने कहा.
लोगों को किया जा रहा है जागरुक : जिले में लगातार पीवीटीजी बाहुल्य ग्रामों में लगातार शिविर आयोजित कर और लोगों के घर-घर सर्वे किया जा रहा है.इसके तहत सरकारी दस्तावेजों और योजनाओं से वंचित लोगों को शासकीय योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. इस अभियान के तहत 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
हितग्राहियों को किस तरह से मिल रहा है लाभ : जागरुकता अभियान के तहत पक्के घर का प्रावधान, संपर्क सड़के, नल से जल/समुदाय आधारित पेयजल, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावासों का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से पोषण, बहु-उद्देशीय केन्द्रो का निर्माण, घरों का विद्युतीकरण ग्रिड तथा सोलर पावर के माध्यम से, वनधन केन्द्रों की स्थापना, इंटरनेट तथा मोबाईल सर्विस की उपलब्धता, आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास शामिल है. पीवीटीजी बसाहटों में इस मिशन का क्रियान्वयन तीन वर्ष में पूरा कर सभी बसाहटों को इन 11 विभागों की समस्त योजनाओं से लाभान्वित कराने का लक्ष्य दिया गया है.