अंबिकापुर : सरकार के आवासीय पट्टा वितरण योजना आने के बाद से ही लोगों में पट्टा लेने की होड़ मच गई है. महामाया पहाड़ के पास रहने वाले लोग इन दिनों पट्टे की मांग को लेकर प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.
आवासीय पट्टे बांटने के लिए कुछ लोगों की जमीन नाप ली गई है, पर कुछ अपने हिस्से की जमीन के पट्टे के लिए भटक रहे है, स्थानीय लोगों ने इसे लेकर वार्ड पार्षद मोहम्मद फारूख पर भेदभाव का आरोप लगाया है. महामाया पहाड़ के नीचे लोगों ने कब्जे करने शुरू कर दिए थे, जिसे पट्टा देने के लिए राजस्व विभाग को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं लोगों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी और पार्षद मिलकर पट्टा आबंटन की प्रक्रिया में भेदभाव कर रहे हैं. लोगों ने वास्तविक लोगों को छोड़कर अन्य लोगों को पट्टा वितरित करने का भी आरोप लगाया है.
नवागढ़ के झुग्गी झोपड़ी मे वर्षों से काबिज लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर मामले की शिकायत भी की है. जिस पर एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.