सरगुजा : गुमगा गांव में रविवार की सुबह एक ट्रक ने सवारी उतार रहे बस को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे बस पलट गई. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार बस और ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं बस के 10 यात्री घायल हैं. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
पढ़ें: प्यार गुजरा नागवार, बेटे की प्रेमिका को जिंदा जलाया
बताया जा रहा है कि परसा खदान से कर्मचारियों को ड्यूटी के बाद वापस उदयपुर की ओर लेकर आ रही राजधानी बस गुमगा होटल के सामने खड़ी थी. इसी दौरान लापरवाही से ट्रक चला रहे ड्राइवर ने पीछे से बस को जबरदस्त ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि बस करीब 30 फीट आगे जाकर पलट गई. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक में से एक बाइक सवार बस से जा टकराया, तो वहीं दूसरा बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया.
सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
बता दें कि इस दुर्घटना में कुल 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर लाया गया है. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला चिकित्सालय अंबिकापुर के लिए रेफर किया गया है.
ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है.