सरगुजा: प्रदेश का सरगुजा क्षेत्र अपनी प्राकृतिक खुबसूरती के लिए जाना जाता है. यहां नए साल में हर बार मैनपाट, सीतापुर, बतौली में लोग पिकनिक मनाने आते हैं और सुंदरता का आनंद उठाते हैं. छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाला मैनपाट विंध्य पर्वत माला पर स्थित है. इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 3781 फीट है. इसकी लंबाई 28 किलोमीटर और चौड़ाई 10 से 13 किलोमीटर है.
प्राकृतिक संपदा से भरपुर यह एक सुंदर स्थान है. यहां जल प्रपात, टाइगर प्वांइट, मछली प्वांइट और मेहता प्वांइट प्रमुख दर्शनीय स्थल है. मैनपाट से कई नदियों का उद्गम भी हुआ है. इस बार छत्तीसगढ़ में ठंड ज्यादा पड़ रही है. लोग मैनपाट में बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फ की सफेद चादर से ढंकी वादियों का नजारा देखने दूर-दूर से सैलानी आ रहे हैं.
मैनपाट में सैलानियों की भीड़
पर्यटन स्थलों, पार्क, नदी और डैम के किनारों पर काफी भीड़ है. लोग अपने नए साल की शुरुआत पर यहां पिकनिक मना कर कर हैं. यहां हर कोई नए साल के जश्न में डूबा नजर आ रहा है. बड़े-बच्चे और बुजुर्ग सभी इस मौसम का आनंद ले रहे हैं.
देखें- सूरजपुर: नए साल का जश्न मनाने लोग पहुंच रहे मंदिर और पिकनिक स्पॉट
हरियाली के बीच मिल रहा है सुकून
सैलानियों का कहना है कि शहरी कोलाहल, प्रदूषण, भागम-भाग और रोजमर्रा के तनाव से हट कर उन्हें मैनपाट की हरियाली पेड़-पौधों के बीच सुकून का एहसास हो रहा है. कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद भी लोग पिकनिक मनाने आ रहे हैं. वहीं ठंड के कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. नए साल को देखते हुए शासन-प्रशासन ने यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.