सरगुजा: लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पटकुरा के दर्जनों ग्रामीण गांव की समस्या को लेकर अंबिकापुर कलेक्टोरेट पहुंचे. कलेक्टर से मिलकर गांव की समस्या से अवगत कराया.
ग्रामीणों ने कहा कि उनका गांव अत्यंत पिछड़ा है, जिसमें मझवार, कोरवा, पंडो आदिवासियों की लगभग 300 की आबादी है. यहां आज तक एक भी सड़क नहीं बनी है, जिससे यहां के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पूरा क्षेत्र हाथी प्रभावित है. ऐसी परिस्थिति में ग्रामीणों को जान पर खेलकर आवागमन करना पड़ता है. इन्हीं सब बातों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस गांव के लोगों की समस्या पर कोई भी नेता, जनप्रतिनिधि या प्रशासन के नुमाइंदों ने पहल नहीं की है.
पढ़ें - सरगुजा में भारी बारिश के बीच हाथियों का उत्पात, बेघर हुए ग्रामीण
ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर लगाए आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में 5 लाख की सीसी सड़क बनाने के लिए राशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन सरपंच और सचिव ने मिलकर यह राशि भी हड़प ली और नाममात्र दिखाने के लिए घटिया सड़क बना दी.