ETV Bharat / state

यूट्यूब का साइड इफेक्ट : क्राइम पेट्रोल देख सीखे चोरी के तरीके, पकड़ा न जाए इसलिए ज्वैलरी शॉप में अकेले करता था चोरी

आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. लेकिन निर्भर यह करता है कि आपकी आवश्यकता है कैसी. एक चोर ने यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल का वीडियो देखकर ज्वैलरी शॉप में चोरी करने का तरीका सीखा और ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. लेकिन फिर जिस तरह क्राइम पेट्रोल के अंत में चोर पकड़ा जाता है, उसी तरह फिर शातिर भी पकड़ा गया.

arrested accused
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : अम्बिकापुर कोतवाली (Ambikapur Kotwali) के समीप थाना चौक स्थित सत्यम ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेहद शातिर है. उसने न सिर्फ जेवर दुकान में चोरी की है बल्कि पोस्ट ऑफिस, किराना दुकान के साथ ही बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में बड़ी बात यह है कि आरोपी यूट्यूब (youtube) से क्राइम पेट्रोल (crime patrol) के वीडियो देखकर ज्वैलरी शॉप में चोरी का तरीका सीखता था और चोरी के बाद वह पकड़ा न जाए इसके अकेले ही पूरी घटना को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जुआ खेलने की लत थी और अपने शौक को पूरा करने के लिए वह वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में ही पकड़ लिया, जिसके बाद आईजी ने पूरी टीम के लिए 25 हजार के इनाम की घोषणा की है.



बता दें कि शहर के थाना चौक स्थित सत्यम ज्वेलर्स से 15-16 सितंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने सेंधमारी कर 60 से 70 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरों, नगद लगभग एक लाख रुपये की चोरी कर ली थी. इस घटना के बाद एसपी अमित तुकाराम कांबले द्वारा आईजी अजय यादव के पर एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में 6-7 टीमों का गठन किया था. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करने के साथ ही हाल ही में जेल से छूटकर आए संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी. जबकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी.

इस दौरान पुलिस को पता चला कि घटना के दिन की सुबह एक युवक 2 से 3 बैग लेकर ऑटो से गया था. इस आधार पर जांच करते हुए पुलिस मठपारा निवासी 27 वर्षीय रवि रजक पिता गिरधारी लाल नामक युवक तक पहुंची. पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो उसके घर से घटना के दिन पहना हुआ कपड़ा, रेन कोट, ड्रिल मशीन, कटर बरामद हुआ. लेकिन आरोपी वारदात को अंजाम देने की बात को नकारता रहा. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस ने आरोपी के घर की अलमारी से बैग व जेवर बरामद किये. पूछताछ में उसने घर के अंदर जमीन के नीचे सोना छिपाने की बात कबूली. जिसके बाद पुलिस टीम ने जमीन खोदकर काशे के बटुआ में रखा हुआ चोरी का सोना-चांदी बरामद किया. शहर में सिलसिलेवार हुई चोरियों व सत्यम ज्वेलर्स में हुई इतनी बड़ी चोरी के बाद व्यवसायियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे, जिसे लेकर एसपी अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि समाज में बुराई मौजूद है. अपराध व चोरी व अन्य घटनाएं होंगी, लेकिन पुलिस इन मामलों पर गंभीरता से काम कर रही है. जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए.

सरगुजा : अम्बिकापुर कोतवाली (Ambikapur Kotwali) के समीप थाना चौक स्थित सत्यम ज्वेलर्स में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बेहद शातिर है. उसने न सिर्फ जेवर दुकान में चोरी की है बल्कि पोस्ट ऑफिस, किराना दुकान के साथ ही बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में बड़ी बात यह है कि आरोपी यूट्यूब (youtube) से क्राइम पेट्रोल (crime patrol) के वीडियो देखकर ज्वैलरी शॉप में चोरी का तरीका सीखता था और चोरी के बाद वह पकड़ा न जाए इसके अकेले ही पूरी घटना को अंजाम देता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जुआ खेलने की लत थी और अपने शौक को पूरा करने के लिए वह वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में ही पकड़ लिया, जिसके बाद आईजी ने पूरी टीम के लिए 25 हजार के इनाम की घोषणा की है.



बता दें कि शहर के थाना चौक स्थित सत्यम ज्वेलर्स से 15-16 सितंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने सेंधमारी कर 60 से 70 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरों, नगद लगभग एक लाख रुपये की चोरी कर ली थी. इस घटना के बाद एसपी अमित तुकाराम कांबले द्वारा आईजी अजय यादव के पर एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में 6-7 टीमों का गठन किया था. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करने के साथ ही हाल ही में जेल से छूटकर आए संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी. जबकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी.

इस दौरान पुलिस को पता चला कि घटना के दिन की सुबह एक युवक 2 से 3 बैग लेकर ऑटो से गया था. इस आधार पर जांच करते हुए पुलिस मठपारा निवासी 27 वर्षीय रवि रजक पिता गिरधारी लाल नामक युवक तक पहुंची. पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो उसके घर से घटना के दिन पहना हुआ कपड़ा, रेन कोट, ड्रिल मशीन, कटर बरामद हुआ. लेकिन आरोपी वारदात को अंजाम देने की बात को नकारता रहा. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस ने आरोपी के घर की अलमारी से बैग व जेवर बरामद किये. पूछताछ में उसने घर के अंदर जमीन के नीचे सोना छिपाने की बात कबूली. जिसके बाद पुलिस टीम ने जमीन खोदकर काशे के बटुआ में रखा हुआ चोरी का सोना-चांदी बरामद किया. शहर में सिलसिलेवार हुई चोरियों व सत्यम ज्वेलर्स में हुई इतनी बड़ी चोरी के बाद व्यवसायियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे, जिसे लेकर एसपी अमित तुकाराम कांबले ने कहा कि समाज में बुराई मौजूद है. अपराध व चोरी व अन्य घटनाएं होंगी, लेकिन पुलिस इन मामलों पर गंभीरता से काम कर रही है. जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.