सरगुजा : कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार काफी तेज है. रोजाना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि साल के अंत तक विशेषज्ञों ने इस बात की आशंका जता दी थी कि तीसरी वेब अचनाक और बहुत ही तेजी से बढ़ने वाली होगी. इतना ही नहीं 17 से 20 जनवरी के दौरान छत्तीसगढ़ में कोरोना पीक पर रहने के दावे भी किये गए थे. आलम यह है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण आज चरम पर है.
छत्तीसगढ़ में 18 जनवरी तक 5614 लोग तीसरी लहर में संक्रमित, जांच की रफ्तार अभी भी धीमी
18 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में 5614 लोग तीसरी लहर में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जबकी जांच की रफ्तार अब भी बहुत अधिक नहीं है. रोजाना औसतन 50 हजार लोगों की ही जांच (50 Thousand Corona Investigation Daily in Chhattisgarh) की जा रही है. जबकि कोरोना संक्रमण की दर 11 प्रतिशत पर आ चुकी है. ऐसे में अब हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य और जांच के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. इस दिशा में आईसीएमआर ने भी अपने नियमों को शिथिल किये हैं. साथ ही कोरोना जांच को पहले से ज्यादा सरल बना दिया है. अब आप खुद अपनी कोरोना जांच कर सकते हैं.
Corona Effect On Air Service in Raipur : यात्रियों की संख्या में कमी, फ्लाइट्स भी हो गई आधी
अब लोगों को खुद से कोरोना जांच करने की सुविधा उपलब्ध
दरअसल इस बार आईसीएमआर ने लोगों को बड़ी राहत दी है. इसके तहत अब लोगों को खुद से टेस्ट करने की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है. मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन मिलने वाले एंटीजन किट की मदद से लोग अपनी जांच अब खुद कर सकते हैं. साथ ही उन्हें इसकी जानकारी आईसीएमआर के पोर्टल पर अपलोड करने की बाध्यता नहीं है. लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक की तरह खुद को आइसोलेट कर एंटीजन किट कंपनी के एप में जानकारी अपलोड कर सकते हैं.
कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में आने वालों को भी जांच में थोड़ी राहत
इस बार कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वालों को भी टेस्ट में थोड़ी राहत दी गई है. एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद तब तक टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है, जब तक उन्हें सर्दी-खांसी या कोई और लक्षण न हों. हालांकि जिले में एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आकर पांच लोगों के पॉजीटिव आने की बात सामने आ रही है.