ETV Bharat / state

मौसम और बिजली कटौती ने किया परेशान, ऐसे में कैसे खेती करे किसान - FARMERS

किसान राजेन्द्र महंत बताते हैं कि अगले 2-3 दिनों में भी अगर खेतों में पानी नहीं पहुंचा तो स्थिति गंभीर हो जाएगी. खेतों में अभी रोपाई तक के लिए पानी नहीं है.

एक हफ्ते से नहीं हुई बारिश.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 11:22 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सीतापुर: सरगुजा संभाग में बीते एक हफ्ते से बारिश न होने से किसान चिंता में हैं. खेतों में रोपाई और मताई के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है. जिन किसानों के पास साधनों की कमी है वे बारिश का इंतजार में बैठे हुए हैं. लेकिन जिनके पास पंप की सुविधा है, वे भी बिजली कटौती के कारण परेशान दिखाई पड़ रहे हैं.

न्यूज स्टोरी.

संभाग में बीते एक हफ्ते से बारिश नहीं हुई है. किसान राजेन्द्र महंत बताते हैं कि अगले 2-3 दिनों में भी अगर खेतों में पानी नहीं पहुंचा तो हालात गंभीर हो जाएंगे. खेतों में अभी रोपाई तक के लिए पानी नहीं है. छोटे किसान बारिश के इंतजार में है. तो बड़े किसान बिजली कटौती के कारण पूरे सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं.

इस साल हुई कम बारिश

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सी.एस.पैंकरा ने बताया कि पिछले साल कि तुलना में इस साल अबतक कम बारिश हुई है. बीते साल सीतापुर ब्लॉक में ही 384.4 मिली मीटर बारिश हो चुकी थी. लेकिन इस साल अबतक महज 140.7 मिली मीटर बारिश ही हो पाई है. वहीं प्रतिशत में नापें तो बीते साल की तुलना में महज 36 फीसदी है और हम 64 फीसदी पीछे चल रहे हैं.

सीतापुर: सरगुजा संभाग में बीते एक हफ्ते से बारिश न होने से किसान चिंता में हैं. खेतों में रोपाई और मताई के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है. जिन किसानों के पास साधनों की कमी है वे बारिश का इंतजार में बैठे हुए हैं. लेकिन जिनके पास पंप की सुविधा है, वे भी बिजली कटौती के कारण परेशान दिखाई पड़ रहे हैं.

न्यूज स्टोरी.

संभाग में बीते एक हफ्ते से बारिश नहीं हुई है. किसान राजेन्द्र महंत बताते हैं कि अगले 2-3 दिनों में भी अगर खेतों में पानी नहीं पहुंचा तो हालात गंभीर हो जाएंगे. खेतों में अभी रोपाई तक के लिए पानी नहीं है. छोटे किसान बारिश के इंतजार में है. तो बड़े किसान बिजली कटौती के कारण पूरे सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं.

इस साल हुई कम बारिश

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सी.एस.पैंकरा ने बताया कि पिछले साल कि तुलना में इस साल अबतक कम बारिश हुई है. बीते साल सीतापुर ब्लॉक में ही 384.4 मिली मीटर बारिश हो चुकी थी. लेकिन इस साल अबतक महज 140.7 मिली मीटर बारिश ही हो पाई है. वहीं प्रतिशत में नापें तो बीते साल की तुलना में महज 36 फीसदी है और हम 64 फीसदी पीछे चल रहे हैं.

Intro:सीतापुर~पूरे सरगुजा जिले सहित सीतापुर में बारिश नहीं होने से किसान अब चिंतित होने लगे हैं,जिन किसानों के पास साधन नहीं है उनकी खेती पानी के अभाव में रूक गई है वहीं जिनके पास साधन है वे भी प्रयास कर रहे हैं। रोपाई और मताई के लिए पर्याप्त पानी नहीं है।Body:सीतापुर के किसान राजेन्द्र महंत जिन्हें खेती करने का अनुभवी कहा जाता उनका कहना है कि पिछले एक सप्ताह से पानी नही गिर रहा है। मौसम सूखा होने से खेती रूक सी गई है,यह स्थिति दो-चार दिन बनी रही तो किसानों के लिए परेशानी का कारण बन पाएगी।

वहीं उन्होंने बताया कि अभी तो खेती की शुरूआत है और पानी नहीं है। पानी तो रोपा-बियासी होने के बाद पर्याप्त लगता है। जिन्होंने रोपा,बियासी कर ली है और पानी नही है तो उनके खेत सूखने लगे हैं। जिनके पास साधन हैं वे बिजली गुल की समस्या के कारण परेशान है।

गौरतलब हो कि कुछ किसानों का रोपा लगाने का काम ट्यूबवेल से चल रहा है मगर पानी नही गिरा तो खराब स्थिति हो सकती है। किसानों ने यह भी कहा है कि एक सप्ताह में अगर पानी गिर गया तो फसल को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा। किसान आसमान की ओर देखकर बारिश का इंतेजार कर रहे है और ईश्वर से बारिश वर्षा के लिए प्रार्थना कर रहे है जिससे उन्हें खेती में दिक्कत न हो।Conclusion:वहीं वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी सी.एस.पैंकरा का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में वर्षा इस वर्ष बहुत कम हुआ है गत वर्ष की स्थिति में वर्षा सीतापुर विकासखंड में 384.4 mm बारिश हो चुका था लेकिन आज की तुलना में हम महज 140.7 mm पर ही लटके हुए है। वहीं उन्होंने बताया कि देखा जाय तो हम 243.7 पीछे चल रहे है। वहीं प्रतिशत में देखें तो गत वर्ष की तुलना में महज 36 प्रतिशत है और हम 64 प्रतिशत पीछे चल रहे है इसलिए खेती करने में दिक्कतें जा रही है।

बाईट 01~सी.एस.पैंकरा
(वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी)

बाईट 02~राजेंद्र महंत
(प्रगतिशील किसान)

बाईट 03~किसान।

विजुअल 01~पानी के अभाव में सूखे हुए खेतों का दृश्य व किसान के द्वारा प्रार्थना करते हुए का दृश्य।

विजुअल 02~बारिश के अभाव में आधी हुई खेती का दृश्य।

विजुअल 03~बारिश के अभाव में सूखे हुए फसल रोपा का दृश्य जो मुरझाया नजर आ रहा है।

विजुअल 04~कड़क धूप व वर्षा के अभाव में सूखे हुए खेत का दृश्य जो सूखकर फट गया है।

विजुअल 05~वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से वर्षा दर का स्थिति।

Report~Roshan Soni
Srg Sitapur C.G...!!!
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.