सीतापुर: सरगुजा संभाग में बीते एक हफ्ते से बारिश न होने से किसान चिंता में हैं. खेतों में रोपाई और मताई के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है. जिन किसानों के पास साधनों की कमी है वे बारिश का इंतजार में बैठे हुए हैं. लेकिन जिनके पास पंप की सुविधा है, वे भी बिजली कटौती के कारण परेशान दिखाई पड़ रहे हैं.
संभाग में बीते एक हफ्ते से बारिश नहीं हुई है. किसान राजेन्द्र महंत बताते हैं कि अगले 2-3 दिनों में भी अगर खेतों में पानी नहीं पहुंचा तो हालात गंभीर हो जाएंगे. खेतों में अभी रोपाई तक के लिए पानी नहीं है. छोटे किसान बारिश के इंतजार में है. तो बड़े किसान बिजली कटौती के कारण पूरे सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं.
इस साल हुई कम बारिश
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सी.एस.पैंकरा ने बताया कि पिछले साल कि तुलना में इस साल अबतक कम बारिश हुई है. बीते साल सीतापुर ब्लॉक में ही 384.4 मिली मीटर बारिश हो चुकी थी. लेकिन इस साल अबतक महज 140.7 मिली मीटर बारिश ही हो पाई है. वहीं प्रतिशत में नापें तो बीते साल की तुलना में महज 36 फीसदी है और हम 64 फीसदी पीछे चल रहे हैं.