ETV Bharat / state

उधार के भवन में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर छात्र, DEO ने दिए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश - यूनिवर्सिटी

अंबिकापुर: जिले में प्रशासन की ओर से शिक्षा को लेकर कई वादे किए गए. लेकिन धरातल पर सब खोखले नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि हाई स्कूल प्रबंधन से भवन उधार पर लेकर कॉलेज का संचालन किया जा रहा है. इस वजह से यहां पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है.

छात्र
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 9:13 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

जिला मुख्यालय अंबिकापुर से 25 किलोमीटर दूर लखनपुर में सरकार ने कॉलेज खोला. लेकिन छात्रों की किस्मत कहें या सिस्टम का सितम की उन्हें उधार लिए गए भवन में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा. इतना ही नहीं, छात्रों को सौतेलेपन का सामना भी करना पड़ रहा है. छात्रों के कहना है कि 'स्कूल भवन में कालेज के छात्रों को महज ढाई या तीन घन्टे का ही समय दिया जाता है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कितनी पढ़ाई होती होगी.

वीडियो


इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता साफ सफाई के निर्देश देने के साथ-साथ खुद निरिक्षण करने की बात कही है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि, व्यवस्था जल्द ही दुरुस्त कराई जाएगी. वहीं सहायक संचालक उच्च शिक्षा एसके त्रिपाठी ने बताया कि, 'भवन निर्माण के लिए कलेक्टर और प्रशासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्था के तहत आईटीआई भवन का भी कक्ष महाविद्यालय के छात्रों के लिए देने की बात कही है'.

जिला मुख्यालय अंबिकापुर से 25 किलोमीटर दूर लखनपुर में सरकार ने कॉलेज खोला. लेकिन छात्रों की किस्मत कहें या सिस्टम का सितम की उन्हें उधार लिए गए भवन में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा. इतना ही नहीं, छात्रों को सौतेलेपन का सामना भी करना पड़ रहा है. छात्रों के कहना है कि 'स्कूल भवन में कालेज के छात्रों को महज ढाई या तीन घन्टे का ही समय दिया जाता है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कितनी पढ़ाई होती होगी.

वीडियो


इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता साफ सफाई के निर्देश देने के साथ-साथ खुद निरिक्षण करने की बात कही है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि, व्यवस्था जल्द ही दुरुस्त कराई जाएगी. वहीं सहायक संचालक उच्च शिक्षा एसके त्रिपाठी ने बताया कि, 'भवन निर्माण के लिए कलेक्टर और प्रशासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्था के तहत आईटीआई भवन का भी कक्ष महाविद्यालय के छात्रों के लिए देने की बात कही है'.

Intro:अम्बिकापुर : जिले के लखनपुर में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज खोल दिया है, दरअसल लोगो की मांग और घोषणा की जल्दी में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लखनपुर को महाविद्दालय की सौगात दी दी, लेकिन इस महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के साथ सरकार ने अच्छा मजाक किया है, क्योकी कालेज यहां कहने मात्र को है, क्योकी जिस माहौल में यह कॉलेज संचालित होता है, उसमे शिक्षा ग्रहण करना मुनासिब नही है।

दरअसल जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से 25 किलोमीटर दूर लखनपुर में सरकार ने महाविद्यालय खोल दिया लेकिन छात्रों का नसीब इतना खराब है की एक तो हाई स्कूल से उधार पर लिए भवन में यह कालेज लगता है, और छात्रों को सौतेलेपन का सामना करना पड़ रहा है, महज ढाई या तीन घन्टे का ही समय स्कूल भवन में कालेज के छात्रों को दिया जाता है, और ऐसे में कितनी पढ़ाई होगी यह आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है।

बाईट01 सत्यम साहू (छात्र)

बाईट02 वैशाली गुप्ता (छात्रा)

वहीं इस स्कूल भवन में ना तो साफ सफाई है, ना ही पीने का साफ पानी है और ना ही साफ शौचालय है, जबकी इस महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के खाते में शासन द्वारा लगभग 9 लाख रुपये दिए जा चुके हैं लेकिन उन पैसो का उपयोग कहाँ किया जा रहा है, ये भी इन छात्रों की सुविधा में नही दिखता, बहरहाल छात्र बेहद आक्रोशित हैं।

वहीं साफ सफाई के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी संजय गुप्ता ने प्राचार्य से बात कर साफ सफाई के निर्देश देने और खुद जाकर निरिक्षण करने की बात कही है, उन्होंने आश्वासन दिया है की व्यवस्था जल्द ही दुरुस्त कराई जाएगी। वही सहायक संचालक उच्च शिक्षा एस के त्रिपाठी ने बताया की भवन निर्माण के लिये कलेक्टर और प्रशासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है, वहीं वर्तमान व्यवस्था के तहत आई टी आई भवन का भी कक्ष महाविद्यालय के छात्रों के लिए देने की बात उन्होंने कही है।

बाईट03 संजय गुप्ता (जिला शिक्षाधिकारी)

बाईट04 एस के त्रिपाठी (सहायक संचालक उच्च शिक्षा)




Body:अम्बिकापुर : जिले के लखनपुर में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज खोल दिया है, दरअसल लोगो की मांग और घोषणा की जल्दी में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लखनपुर को महाविद्दालय की सौगात दी दी, लेकिन इस महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के साथ सरकार ने अच्छा मजाक किया है, क्योकी कालेज यहां कहने मात्र को है, क्योकी जिस माहौल में यह कॉलेज संचालित होता है, उसमे शिक्षा ग्रहण करना मुनासिब नही है।

दरअसल जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से 25 किलोमीटर दूर लखनपुर में सरकार ने महाविद्यालय खोल दिया लेकिन छात्रों का नसीब इतना खराब है की एक तो हाई स्कूल से उधार पर लिए भवन में यह कालेज लगता है, और छात्रों को सौतेलेपन का सामना करना पड़ रहा है, महज ढाई या तीन घन्टे का ही समय स्कूल भवन में कालेज के छात्रों को दिया जाता है, और ऐसे में कितनी पढ़ाई होगी यह आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है।

बाईट01 सत्यम साहू (छात्र)

बाईट02 वैशाली गुप्ता (छात्रा)

वहीं इस स्कूल भवन में ना तो साफ सफाई है, ना ही पीने का साफ पानी है और ना ही साफ शौचालय है, जबकी इस महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के खाते में शासन द्वारा लगभग 9 लाख रुपये दिए जा चुके हैं लेकिन उन पैसो का उपयोग कहाँ किया जा रहा है, ये भी इन छात्रों की सुविधा में नही दिखता, बहरहाल छात्र बेहद आक्रोशित हैं।

वहीं साफ सफाई के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी संजय गुप्ता ने प्राचार्य से बात कर साफ सफाई के निर्देश देने और खुद जाकर निरिक्षण करने की बात कही है, उन्होंने आश्वासन दिया है की व्यवस्था जल्द ही दुरुस्त कराई जाएगी। वही सहायक संचालक उच्च शिक्षा एस के त्रिपाठी ने बताया की भवन निर्माण के लिये कलेक्टर और प्रशासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है, वहीं वर्तमान व्यवस्था के तहत आई टी आई भवन का भी कक्ष महाविद्यालय के छात्रों के लिए देने की बात उन्होंने कही है।

बाईट03 संजय गुप्ता (जिला शिक्षाधिकारी)

बाईट04 एस के त्रिपाठी (सहायक संचालक उच्च शिक्षा)




Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.