ETV Bharat / state

सरगुजा : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, छत पर लटक रहा हाईवोल्टेज तार

शहर का बिजली खंभा पूरी तरह से जर्जर होकर गिरने के कगार पर है. वहीं हाईवोल्टेज करंट के खंभे का तार भी पूरी तरह लूज होकर झूल रहा है जो घर की छत को छू रहा है. इससे लोगों को आए दिन किसी न किसी बड़े खतरे का डर बना रहता है.

बिजली का खंभा
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 8:31 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: जिले में सीतापुर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर का बिजली का खंभा पूरी करह जरजर होकर गिरने के कगार पर आ गया है. वहीं हाई करंट खंभे का तार भी पूरी तरह लूज होकर झूल गया है जो घर के छत को छू रहा है. इससे लोगों को आए दिन किसी न किसी बड़े खतरे का डर बना रहता है.

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही

प्रार्थी अशोक कुमार गुप्ता ने Etv Bharat से बातचीत के दौरान बताया कि विद्युत करंट के तार आपस मे सटने के कगार पर है और इससे बड़ी जनहानि हो सकती है. कई बार इसकी शिकायत की गई है. साल भर पहले भी विद्युत विभाग को इसकी सूचना लेटर लिखकर दी गई थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाए गए.

समस्या का जल्द होगा निराकरण
उन्होंने बतीया कि अपनी समस्या को लेकर वो कई बार विद्युत विभाग के चक्कर काट चुके है पर कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं इस मामले में जब सीतापुर विद्युत विभाग के सहायक कनिष्ठ यंत्री महेंद्र साव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा

सरगुजा: जिले में सीतापुर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर का बिजली का खंभा पूरी करह जरजर होकर गिरने के कगार पर आ गया है. वहीं हाई करंट खंभे का तार भी पूरी तरह लूज होकर झूल गया है जो घर के छत को छू रहा है. इससे लोगों को आए दिन किसी न किसी बड़े खतरे का डर बना रहता है.

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही

प्रार्थी अशोक कुमार गुप्ता ने Etv Bharat से बातचीत के दौरान बताया कि विद्युत करंट के तार आपस मे सटने के कगार पर है और इससे बड़ी जनहानि हो सकती है. कई बार इसकी शिकायत की गई है. साल भर पहले भी विद्युत विभाग को इसकी सूचना लेटर लिखकर दी गई थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाए गए.

समस्या का जल्द होगा निराकरण
उन्होंने बतीया कि अपनी समस्या को लेकर वो कई बार विद्युत विभाग के चक्कर काट चुके है पर कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं इस मामले में जब सीतापुर विद्युत विभाग के सहायक कनिष्ठ यंत्री महेंद्र साव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा

Intro:सीतापुर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही,शहर का खम्भा जर्जर होकर गिरने के कगार पर वहीं हाई करंट खम्भे के तार लुझ होकर एक दूसरे से सटने के कगार पर प्रार्थी द्वारा आवेदन देने के 1 साल बाद भी विद्युत विभाग गहरी निद्रा में।

सरगुजा~सीतापुर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है,आपको बता दे कि सीतापुर शहर के आधा से अधिक जगहों के तार लुझ होकर झूल चुके है जिससे लोगों को भारी खतरे का डर बना हुआ है वहीं यह कभी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है।Body:आपको बता दे कि सीतापुर विद्युत विभाग की अनदेखी और लापरवाही के कारण सीतापुर शहर के हॉस्पिटल कॉलोनी का खम्भा पूरी तरह से जर्जर होकर टूटने के कगार पर आ गया है वहीं खम्भा जर्जर होने के साथ ही विद्युत तार भी पूरी तरह से झूल गया है जो घर के छत को छू रहा है वहीं इसके साथ ही तार आपस मे एक दूसरे से सटने के कगार पर आ गए है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना या जनहानि हो सकती है। ज्ञातव्य हो कि Etv Bharat मीडिया को प्रार्थी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मैं विद्युत खम्भे के जर्जर होने व विद्युत तार एक दूसरे से सटने होने को ठीक करने की सूचना साल भर से विद्युत विभाग को देते आ रहा हूँ किन्तु विद्युत विभाग हाँ ठीक हो जाएगा का हवाला देते हुए गहरी निद्रा में सो जाता है।Conclusion:मोहल्ले के अशोक कुमार गुप्ता ने Etv Bharat मीडिया को बताया कि विद्युत करंट के तार आपस मे सटने के कगार पर है और इससे बड़ी जनहानि हो सकती है। वहीं अशोक गुप्ता ने यह भी बताया कि विद्युत विभाग को इसकी सूचना एक साल पहले ही लेटर के रूप में दी गई थी जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं प्रार्थी अशोक कुमार गुप्ता हमेशा विद्युत विभाग का चक्कर काटते परेशान हो रहे है किन्तु उनके समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी यह समस्या जनहित में है जो पूरे मोहल्ले के लिए खतरे का सबब बन चुका है जिसका निराकरण करने में विद्युत विभाग बड़ी लापरवाही बरतता नजर आ रहा है। इस संबंध में सीतापुर विद्युत विभाग के सहायक कनिष्ठ यंत्री महेंद्र साव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इनकी समस्या का जल्द ही निराकरण कराया जाएगा। अब देखना यह होगा कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह समस्या कब तक ठीक हो पाती है।

बाईट 01~अशोक कुमार गुप्ता
(आवेदक,,,प्रार्थी)

बाईट 02~महेंद्र साव
(AE विद्युत विभाग सीतापुर)

विजुअल 01~घर के छत पर विद्युत करंट के तार जो सटने के कगार पर है का दृश्य।

विजुअल 02~जर्जर होकर विद्युत खम्भा गिरते हुए का दृश्य।

विजुअल 03~प्रार्थी द्वारा समस्या को लेकर 1 साल पहले दिया हुआ आवेदन का दृश्य।

विजुअल 04~विद्युत विभाग के कार्यालय का दृश्य।

Report Roshan Soni
Sitapur,Surguja,C.G...!!!
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.