सरगुजा: इन दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल की चर्चा चल रही है. इसके लिए सरकार फेस्टिवल के आयोजन की तैयारी में लगी हुई है. इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेस्टिवल का लोगो भी लांच कर दिया है.
फेस्टिवल को लेकर ETV भारत की टीम ने प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से बात की जिसमें भगत ने तैयारियों को लेकर कई बातें बताई.
⦁ रायपुर में नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन होगा.
⦁ आयोजन में देशभर से लोक कला के कलाकार शामिल होंगे.
⦁ कार्यक्रम में दुनिया भर के अतिथियों को आमंत्रण दिया जा रहा है.
⦁ आदिवासी क्षेत्र के लोक नृत्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकार काम कर रही है.
⦁ आदिवासी पारंपरिक नृत्य को बड़ा मंच देने की सरकार तैयारी कर रही है.
⦁ रायपुर में 27, 28 और 29 दिसंबर को होगा कार्यक्रम का आयोजन होगा.