अंबिकापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ पूरे देश में एक साथ किया. इस के तहत राजमोहनी देवी भवन में श्रम विभाग के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस आयोजन में असंगठित क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया.
संगठित क्षेत्र में काम करने वालो को पेंशन और बीमा जैसी योजनाओं का लाभ मिलता है, लेकिन असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है और बूढापे में ऐसे लोगों के पास किसी प्रकार की पेंशन व्यवस्था नहीं होती है.
केंद्र सरकार की इस योजना के बाद असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले भी अब अपना भविष्य संवार सकेंगे.