सरगुजा: अंबिकापुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना लगभग पांच दिन पहले की बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, नाबालिग के पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे. बीते शुक्रवार को पिता के घर पहुंचने पर नाबालिग ने परिवारवालों को उसके साथ हुए दुष्कर्म की बात बताई. नाबालिग की मानें तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.
इसके बाद परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने धारा 376 व पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.