सरगुजा: प्रदेश में दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बतौली क्षेत्र में मानवता को शर्मशार करने वाला एक और मामला सामने आया है. यहां दो हैवानों ने 16 साल की मानसिक रूप से बीमार बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 1 सप्ताह के अंदर दुष्कर्म का ये दूसरा मामला है .
करीब चार महीने पहले जब पीड़िता के माता-पिता मेहमानी करने गए हुए थे, उसी समय आरोपी मौके का फायदा उठाकर मानसिक रूप से बीमार नाबालिग को खाने पीने की चीजों का लालच देकर अपने साथ ले गए और पीड़िता के घर से कुछ दूर एक गन्ने के खेत में युवकों ने बारी-बारी से अलग-अलग दिन उसके साथ दुष्कर्म किया. ये सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा.
आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता के गर्भवती होने और शारीरिक बदलाव से उसकी मां ने घटना का अंदाजा लगाया. परिजनों के पूछताछ के बाद पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई. पीड़िता के पिता ने गांव में इसकी चर्चा की, जिसके बाद गांव में बैठक लेकर दोनों युवकों से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.