सरगुजाः महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी बढ़ा दी गई है. मनरेगा में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को 1 अप्रैल बढ़ी हुई मजदूरी दी जाएगी. अब अकुशल मजदूरों 193 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिलेगी. जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने इसकी जानकारी दी है.
मनरेगा में बढ़ाई गई मजदूरी
विनय कुमार लंगेह ने बताया कि सभी क्रियान्वयन एजेंसी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को मनरेगा में बढ़ाई गई मजदूरी देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2021 से मनरेगा के मजदूरों को 190 रुपये के बजाय 193 रुपये की मजदूरी दी जाएगी. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी परिषद नवा रायपुर से जारी आदेश का पालन करने की जानकारी दी है.
मनरेगा में रोजगार देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में पांचवें स्थान पर
मजदूरों को बढ़ी मजदूरी की दी जाएगी जानकारी
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि अकुशल हस्त कर्मकारों के लिए दैनिक न्यूनतम मजदूरी दर में 3 रुपये का इजाफा किया गया है. इसके बाद अब 190 रुपये से बढ़ाकर 193 रुपये किया गया है. जिले के सभी मजदूरों को 1 अप्रैल से बढ़ी हुई मजदूरी दी जाएगी. इसके साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए तकनीकी प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे. वह 193 रुपये की दर से बनाया जाएगा. उन्होंने बढ़ी हुई मजदूरी की जानकारी ग्राम सभा के दौरान, रोजगार दिवस के मौके पर दी. नागरिक सूचना पटल, ग्राम पंचायत भवन और अन्य शासकीय दीवारों पर लिखकर भी इसकी जानकारी दी जाएगी. कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों और ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी देने का निर्देश दिए गए हैं.