सरगुजा : पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस का समारोह भव्य तरीके से होगा.इसकी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. सीतापुर में भी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सीतापुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सुबह शाम दोनों समय क्षेत्र की युवक युवतियां गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष ट्रेनिंग कर रहे हैं.जिसे स्थानीय विधायक रामकुमार टोप्पो करवा रहे हैं.
रामकुमार टोप्पो सेना के पूर्व जवान रह चुके हैं. ऐसे में यहां के युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक के तौर पर वो सुबह शाम दोनों ही समय मौजूद रहते हैं.इन दिनों विधायक युवाओं को मार्च पास्ट की ट्रेनिंग दे रहे हैं. सीतापुर में 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया है.जिसमें शहर के युवा भी हिस्सा लेंगे.इसलिए युवाओं को विधायक रामकुमार टोप्पो सही तरीके से मार्च पास्ट करना सीखा रहे हैं.
सीतापुर क्षेत्र से अलग-अलग समुदाय के लोगों को भी मार्च पास्ट के लिए आमंत्रित किया गया है. विधायक रामकुमार टोप्पों की माने तो ये प्रशिक्षण बच्चों को निरंतर दिया जाता रहेगा. बच्चों को इसके बाद शारीरिक कौशल में दक्ष करने के लिए,अनेक प्रकार के कार्य योजना बनाई जा रही है. बच्चों को आत्मरक्षा के लिए कराटे की प्रैक्टिस भी कराई जाएगी.
''जब हमारे क्षेत्र के बच्चे प्रैक्टिस में दक्ष हो जाएंगे तो वह अपने क्षेत्र में जाकर गांव के युवाओं को इसकी प्रैक्टिस कराएंगे. जब क्षेत्र के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे तो आने वाले समय में वह देश के मजबूत आधार बनेंगे.जब वे शरीर से मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे तो नौकरी के कॉम्पटीशन में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.'' रामकुमार टोप्पो, विधायक सीतापुर
विधायक के मुताबिक बच्चों को हमारे ट्रेनिंग दी जा रही है.उनकी काबिलियत को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हम चाहते हैं कि इस बार 26 जनवरी का महापर्व सीतापुर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाए और क्षेत्र की सभी लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो.