सरगुजा: लुंड्रा विधानसभा के विधायक डॉ प्रीतम राम ने लुंड्रा के रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लागू है. जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में लोगों को अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं मिले इसके लिए लगातार सरकार और प्रशासन प्रयास कर रहे हैं.
विधायक डॉ प्रीतम राम अपने कार्यकर्ता, सरपंच और सचिव के माध्यम से लोगों में मास्क और साबुन का वितरण भी कराया है. विधायक ने बताया कि कोविड 19 की जानकारी मरीजों और मरीज के परिजनों को दी जा रही है. साथ ही कहा कि हम स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर WHO के मानकों के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर की मानें तो अस्पताल प्रबंधन पिछले एक महीने से कोविड-19 से निपटने की तैयारी कर रहा है. नर्सों के लिए पीपीई किट, मरीजों के लिए दवाईयां सरकार समय-समय पर उपलब्ध करा रहा है. डॉक्टर के नाते हमारा फर्ज है की हमें जो काम की जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करें.