ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: फरार कैदी की खुदकुशी मामले में सिंहदेव ने स्वीकारी पुलिस की लापरवाही, दिए ये संकेत

पंकज की मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से बातचीत के दौरान मामले को गंभीर बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने निलंबित पुलिसवालों को जिले से बाहर भेजे जाने के भी संकेत दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: चोरी के आरोप में थाने लाए गए पंकज की मौत का मामला अब सियासी मुद्दा बनता जा रहा है. मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है. ETV भारत से बातचीत के दौरान सिंहदेव ने मामले को गंभीर बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं भाजपा नेता ने पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है.

सिंहदेव ने स्वीकारी पुलिस की लापरवाही

सिंहदेव मे संकेत दिए हैं कि इस मामले में निलंबित पुलिसवालों को जिले से बाहर भेजा जा सकता है. दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि क्या जिले में ही पदस्थ होने से ये जांच प्रभावित कर सकते हैं क्या? सवाल का जवाब देते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जांच प्रभावित तो जिले के बाहर रहकर भी किया जा सकता है, लेकिन अगर लोगों के मन में ऐसी बात आ रही है तो वो इस संबंध में भी पुलिस के अधिकारियों से बात करेंगे.

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
सिंहदेव ने कहा की पुलिस अभिरक्षा से आरोपी का भाग जाना एक बड़ी लापरवाही है. आरोपी ने आत्महत्या की है या कोई और कारण है इसकी जांच होगी. बता दें कि शहर के कोतवाली थाने में 13 लाख की चोरी के मामले में लाख की चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में रहे आरोपी पंकज ने पुलिस की साइबर सेल से फरार होकर निजी अस्पताल के कैंपस से लगे कूलर में फांसी लगा ली. इस मामले में सरगुजा आईजी ने सोमवार को कोतवाली प्रभारी विनीत दुबे, दो सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.

पुलिसवालों पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं मृतक के परिजन और भाजपा के लोगों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर घंटों प्रदर्शन किया था. इसके बाद मंगलवार को भाजपा के दो वरिष्ठ नेता अंबिकापुर पहुंचे और कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए. भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णु देव साय ने युवक की मौत के मामले में पुलिसवालों पर हत्या का मामला दर्ज करने की बात कही है. इनका आरोप था कि पुलिसवालों की वजह से युवक की जान गई है. यह आत्महत्या नहीं हत्या है, साथ ही निलंबन की कार्रवाई को नाकाफी बताया है. विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस के राज में पुलिस बेलगाम हो गई है, गुंडाराज चल रहा है, तभी प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही हैं.

सरगुजा: चोरी के आरोप में थाने लाए गए पंकज की मौत का मामला अब सियासी मुद्दा बनता जा रहा है. मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है. ETV भारत से बातचीत के दौरान सिंहदेव ने मामले को गंभीर बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं भाजपा नेता ने पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है.

सिंहदेव ने स्वीकारी पुलिस की लापरवाही

सिंहदेव मे संकेत दिए हैं कि इस मामले में निलंबित पुलिसवालों को जिले से बाहर भेजा जा सकता है. दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि क्या जिले में ही पदस्थ होने से ये जांच प्रभावित कर सकते हैं क्या? सवाल का जवाब देते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जांच प्रभावित तो जिले के बाहर रहकर भी किया जा सकता है, लेकिन अगर लोगों के मन में ऐसी बात आ रही है तो वो इस संबंध में भी पुलिस के अधिकारियों से बात करेंगे.

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
सिंहदेव ने कहा की पुलिस अभिरक्षा से आरोपी का भाग जाना एक बड़ी लापरवाही है. आरोपी ने आत्महत्या की है या कोई और कारण है इसकी जांच होगी. बता दें कि शहर के कोतवाली थाने में 13 लाख की चोरी के मामले में लाख की चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में रहे आरोपी पंकज ने पुलिस की साइबर सेल से फरार होकर निजी अस्पताल के कैंपस से लगे कूलर में फांसी लगा ली. इस मामले में सरगुजा आईजी ने सोमवार को कोतवाली प्रभारी विनीत दुबे, दो सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.

पुलिसवालों पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं मृतक के परिजन और भाजपा के लोगों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर घंटों प्रदर्शन किया था. इसके बाद मंगलवार को भाजपा के दो वरिष्ठ नेता अंबिकापुर पहुंचे और कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए. भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णु देव साय ने युवक की मौत के मामले में पुलिसवालों पर हत्या का मामला दर्ज करने की बात कही है. इनका आरोप था कि पुलिसवालों की वजह से युवक की जान गई है. यह आत्महत्या नहीं हत्या है, साथ ही निलंबन की कार्रवाई को नाकाफी बताया है. विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस के राज में पुलिस बेलगाम हो गई है, गुंडाराज चल रहा है, तभी प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही हैं.

Intro:सरगुज़ा : चोरी के आरोप में थाने लाये गए पंकज बेक की मौत के मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री टी एस सिंह देव का बड़ा बयान सामने आया है, ईटीव्ही भारत से बातचीत के दौरान सिंह देव ने संकेत दिए हैं की इस मामले में निलंबित पुलिस वालों को जिले से बाहर भेजा जा सकता है, दरअसल उनसे सवाल किया गया था की क्या जिले में ही पदस्थ होने से ये जांच प्रभावित सकते हैं क्या.? सवाल का जवाब देते हुए मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा की जांच प्रभावित तो जिले के बाहर रहकर भी की जा सकती है, लेकिन अगर लोगो के मन मे ऐसी बात आ रही है तो वो इस संबंध में भी पुलिस के अधिकारियों से बात करेंगे।




Body:वहीं मंत्री ने इस मामले को बेहद गंभीर बताया है, और कहा है की जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी, आत्महत्या हुई या फिर और कोई कारण है, इसकी जांच होगी सिंह देव ने कहा की पुलिस अभिरक्षा से आरोपी का भाग जाना ही बड़ी लापरवाही है, इसकी जांच और कार्रवाई करनी चाहिए।

शहर के कोतवाली थाने में 13 लाख की चोरी की जांच और फिर आरोपी की लाश फांसी पर मिलने के बाद यहां सियासी भूचाल थमने का नाम नही ले रहा है, इस मामले में जहां सोमवार को आईजी सरगुज़ा ने कोतवाली प्रभारी सहित 5 लोगो को निलंबित किया तो वहीं मृतक के परिजन और भाजपा के लोगो ने एनएच पर शव रखकर घंटों प्रदर्शन किया था.. जिसके बाद मंगलवार को भाजपा के दो वरिष्ठ नेता अम्बिकापुर पहुंचे और प्रेस वार्ता के जरिये कांग्रेस सरकार को घेरा, भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णु देव साय ने युवक की मौत के मामले में पुलिस वालों पर हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए, इनका आरोप था की पुलिस वालों की वजह से युवक की जान गई है यह आत्महत्या नही हत्या है, साथ ही निलंबन की करवाई को नाकाफी बताया गया था, विष्णुदेव साय ने कहा की कांग्रेस के राज में पुलिस बेलगाम हो गई है, गुंडाराज चल रहा है, तभी प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही हैं।




Conclusion:विपक्ष के आरोपों पर ही हमने मंत्री टी एस सिंह देव से सवाल किये लेकिन उन्होंने विपक्ष को ना घेरते हुये मामले के प्रति अपनी गंभरता हाजिर करते हुऐ उक्त बातें कही है।

121_टी एस सिंह देव (स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री)

देश दीपक सरगुज़ा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.