सरगुजा: चोरी के आरोप में थाने लाए गए पंकज की मौत का मामला अब सियासी मुद्दा बनता जा रहा है. मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है. ETV भारत से बातचीत के दौरान सिंहदेव ने मामले को गंभीर बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं भाजपा नेता ने पुलिस पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है.
सिंहदेव मे संकेत दिए हैं कि इस मामले में निलंबित पुलिसवालों को जिले से बाहर भेजा जा सकता है. दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि क्या जिले में ही पदस्थ होने से ये जांच प्रभावित कर सकते हैं क्या? सवाल का जवाब देते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जांच प्रभावित तो जिले के बाहर रहकर भी किया जा सकता है, लेकिन अगर लोगों के मन में ऐसी बात आ रही है तो वो इस संबंध में भी पुलिस के अधिकारियों से बात करेंगे.
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
सिंहदेव ने कहा की पुलिस अभिरक्षा से आरोपी का भाग जाना एक बड़ी लापरवाही है. आरोपी ने आत्महत्या की है या कोई और कारण है इसकी जांच होगी. बता दें कि शहर के कोतवाली थाने में 13 लाख की चोरी के मामले में लाख की चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में रहे आरोपी पंकज ने पुलिस की साइबर सेल से फरार होकर निजी अस्पताल के कैंपस से लगे कूलर में फांसी लगा ली. इस मामले में सरगुजा आईजी ने सोमवार को कोतवाली प्रभारी विनीत दुबे, दो सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.
पुलिसवालों पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं मृतक के परिजन और भाजपा के लोगों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर घंटों प्रदर्शन किया था. इसके बाद मंगलवार को भाजपा के दो वरिष्ठ नेता अंबिकापुर पहुंचे और कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए. भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णु देव साय ने युवक की मौत के मामले में पुलिसवालों पर हत्या का मामला दर्ज करने की बात कही है. इनका आरोप था कि पुलिसवालों की वजह से युवक की जान गई है. यह आत्महत्या नहीं हत्या है, साथ ही निलंबन की कार्रवाई को नाकाफी बताया है. विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस के राज में पुलिस बेलगाम हो गई है, गुंडाराज चल रहा है, तभी प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाएं घट रही हैं.