सरगुजा : नक्सली हमले में दिवंगत भीमा मंडावी और जवानों की शहादत पर बीजेपी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस पर लग रहे आरोपों के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान आया है. सिंहदेव ने कहा है कि, 'नक्सल समस्या कोई भी सरकार एक दिन मे खत्म नहीं कर सकती है.'
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि, 'बस्तर में जिन्हें ये कह कर जेल में डाल दिया गया था कि नक्सली हैं, वे सभी आज कोर्ट से बाइज्जत बरी हो रहे हैं. हमने बस्तर में ऐसे किसानों को भी उनकी जमीन वापस दिलाई है, जिन्होंने जमीन का मुआवजा तक ले लिया था. ये नक्सलवाद के खात्मे के लिए एक ऐतिहासिक कदम है.'
रमन के बयान पर किया पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस अपने 100 दिन के कार्यकाल में नक्सल समस्या के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बना पाई है. वहीं बीजेपी के मतदान रोकने के बयान पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि, 'यह संभव नहीं है. अगर हम डर के मतदान रोकने लगे तो देश में चुनाव होगा ही नहीं.'
बहरहाल, मंत्री टी एस सिंह देव ने अपने बयान से यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार नक्सल मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विचारों पर काम करेगी और ग्रामीणों को उनका अधिकार दिलाकर नक्सल समस्या की मूल जड़ को खत्म करने की योजना पर काम करेगी.