ETV Bharat / state

नगरीय प्रशासन विकास मंत्री का एक्शन, चार कर्मचारियों को नोटिस, एक निलंबित

मंत्री शिव कुमार डहरिया ने नगरीय निकायों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली. जंहा उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों में से 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही एक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

नगरीय निकायों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 11:29 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: नगरीय प्रशासन विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया ने जिला पंचायत कार्यालय में नगरीय निकायों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से नागरिकों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

मंत्री ने कहा कि 'नगरीय निकायों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. साथ ही बारिश की स्थिति में किसी भी स्थान पर जल भराव न हो. इसके साथ ही उन्होंने नगरीय निकायों में चल रहे सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए, इन्हें समय से पूरा कराने के निर्देश दिए.

पढ़ें: मुंगेली: धूम-धाम से निकाली गई रथ यात्रा, मौसी के घर गए भगवान जगन्नाथ और बलभद्र

अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
वहीं शिव डहरिया ने अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और निर्धारित जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नगर पंचायत कुसमी, वाड्रफनगर और भटगांव के मुख्य नगर पंचायत अधिकारियों कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही लखनपुर नगर पंचायत सहायक ग्रेड 2 के विद्यासागर चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई
शिव डहरिया ने बताया कि 'नगरीय निकायों में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले के बाद कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'किसी भी कर्मचारी का वेतन लंबित न रखते हुए समय पर वेतन भुगतान किया जाएगा'.

सरगुजा: नगरीय प्रशासन विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया ने जिला पंचायत कार्यालय में नगरीय निकायों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से नागरिकों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.

मंत्री ने कहा कि 'नगरीय निकायों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. साथ ही बारिश की स्थिति में किसी भी स्थान पर जल भराव न हो. इसके साथ ही उन्होंने नगरीय निकायों में चल रहे सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए, इन्हें समय से पूरा कराने के निर्देश दिए.

पढ़ें: मुंगेली: धूम-धाम से निकाली गई रथ यात्रा, मौसी के घर गए भगवान जगन्नाथ और बलभद्र

अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
वहीं शिव डहरिया ने अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और निर्धारित जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नगर पंचायत कुसमी, वाड्रफनगर और भटगांव के मुख्य नगर पंचायत अधिकारियों कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही लखनपुर नगर पंचायत सहायक ग्रेड 2 के विद्यासागर चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई
शिव डहरिया ने बताया कि 'नगरीय निकायों में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले के बाद कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'किसी भी कर्मचारी का वेतन लंबित न रखते हुए समय पर वेतन भुगतान किया जाएगा'.

Intro:सरगुजा : नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्शिव कुमार डहरिया द्वारा गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय सरगुजा के सभाकक्ष में नगरीय निकायों के संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली गयी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से नागरिकों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निमार्ण कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा बारिश की स्थिति में किसी भी स्थान पर जल भराव न हो। नगरीय निकायों में चलने वाले सभी निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुये समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया ने अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा निर्धारित जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित नहीं होने पर नगर पंचायत कुसमी, वाड्रफनगर एवं भटगांव के मुख्य नगर पंचायत अधिकारियों एवं वाड्रफनगर के अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा लखनपुर नगर पंचायत के सहायक ग्रेड 2 विद्या सागर चौधरी को पैर दान की खरीदी में अनियमिता के बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर किया गया है।



Body:शिव डहरिया ने बताया कि नगरीय निकायों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानातंरण पश्चात् कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही की जायेगी। नगरीय निकायों में पद रिक्त नहीं होने के स्थिति में जिला एवं संभाग स्तर पर रिक्त पदां पर भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी का वेतन लंबित न रखते हुये समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करें। Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.