ETV Bharat / state

मंत्री अमरजीत भगत ने दी शहीद श्याम किशोर को श्रद्धांजलि

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शहीद श्याम किशोर शर्मा को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही कहा है कि सरकार शहीद परिवार के साथ हैं. वहीं नक्सलियों के हाईटेक होने के सवाल पर मंत्री अमरजीत ने कहा कि 'सरकार सुरक्षा के मामले को लेकर गंभीर है'.

Minister Amarjeet Bhagat tribute to martyr Shyam Kishore
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने दी शहीद को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : May 9, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मदनवाड़ा थाना प्रभारी शहीद श्याम किशोर शर्मा को श्रद्धांजलि देने सरगुजा पहुंचे थे, जहां उन्होंने श्याम किशोर की शहादत को नमन किया है. साथ ही कहा है कि सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ा है.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने दी शहीद को श्रद्धांजलि

नक्सलियों के हाईटेक होने के सवाल पर मंत्री अमरजीत ने कहा कि 'सरकार सुरक्षा के मामले को लेकर गंभीर है. उन्होंने आगे थाना प्रभारी श्याम किशोर के शहादत पर कहा कि 'सिर्फ हमारे जवान शहीद नहीं हुए हैं, उन्होंने नक्सलियों को भी मार गिराया है'.

नक्सलियों ने किया अचानक हमला

बता दें कि मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा सर्चिंग पार्टी के साथ निकले हुए थे. इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा ने नक्सलियों से जमकर मुकाबला किया और चार नक्सलियों को मार गिराया. एनकाउंटर के दौरान उनके पेट में गोली लगने के कारण वो शहीद हो गए.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद, चार नक्सली ढेर

देर रात तक इस घटना के बारे में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से साफ तौर पर इंकार करते रहे, लेकिन घटना के बाद जब मौके पर एसपी जितेंद्र शुक्ला और एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल पहुंचे तो पुलिस की सर्चिंग टीम ने मौके से चार नक्सलियों के शव बरामद किए. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भी नुकसान उठाना पड़ा है. मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं.

नक्सलियों के हथियार बरामद

वहीं घटना के बाद पुलिस ने मारे गए सभी चार नक्सलियों के शवों को अपनी कस्टडी में ले लिया. साथ ही उनके हथियार बरामद कर लिए. बरामद किए गए हथियारों में 1 एके-47 राइफल, 1 SLR और दो 315 बोर हथियार शामिल हैं.

सरगुजा: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मदनवाड़ा थाना प्रभारी शहीद श्याम किशोर शर्मा को श्रद्धांजलि देने सरगुजा पहुंचे थे, जहां उन्होंने श्याम किशोर की शहादत को नमन किया है. साथ ही कहा है कि सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ा है.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने दी शहीद को श्रद्धांजलि

नक्सलियों के हाईटेक होने के सवाल पर मंत्री अमरजीत ने कहा कि 'सरकार सुरक्षा के मामले को लेकर गंभीर है. उन्होंने आगे थाना प्रभारी श्याम किशोर के शहादत पर कहा कि 'सिर्फ हमारे जवान शहीद नहीं हुए हैं, उन्होंने नक्सलियों को भी मार गिराया है'.

नक्सलियों ने किया अचानक हमला

बता दें कि मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा सर्चिंग पार्टी के साथ निकले हुए थे. इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा ने नक्सलियों से जमकर मुकाबला किया और चार नक्सलियों को मार गिराया. एनकाउंटर के दौरान उनके पेट में गोली लगने के कारण वो शहीद हो गए.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में थाना प्रभारी शहीद, चार नक्सली ढेर

देर रात तक इस घटना के बारे में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से साफ तौर पर इंकार करते रहे, लेकिन घटना के बाद जब मौके पर एसपी जितेंद्र शुक्ला और एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल पहुंचे तो पुलिस की सर्चिंग टीम ने मौके से चार नक्सलियों के शव बरामद किए. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भी नुकसान उठाना पड़ा है. मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं.

नक्सलियों के हथियार बरामद

वहीं घटना के बाद पुलिस ने मारे गए सभी चार नक्सलियों के शवों को अपनी कस्टडी में ले लिया. साथ ही उनके हथियार बरामद कर लिए. बरामद किए गए हथियारों में 1 एके-47 राइफल, 1 SLR और दो 315 बोर हथियार शामिल हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.