ETV Bharat / state

सरगुजा: बरसते पानी के बीच मंत्री अमरजीत भगत ने किया दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण - Minister Amarjeet Bhagat visited Darima Airport

सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों का मंत्री अमरजीत भगत ने निरीक्षण किया है. इस संबंध में उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

Minister Amarjeet Bhagat inspected Darima Airport
मंत्री अमरजीत भगत ने दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: बरसते पानी के बीच प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस एयरपोर्ट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उनके साथ आला-अधिरकारी उपस्थित थे. मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री के सुझाव के अनुसार अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए आवश्यकतानुसार रन-वे के विस्तार के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया.

सरगुजा के जिला मुख्यालय अंबिकापुर के पास निर्मित दरिमा एयरपोर्ट के उन्नयन का कार्य चल रहा है. इस एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने कब्जे में लिया है. फिलहाल यह आम लोगों के लिए बंद है.

पढ़ें- मंत्री अमरजीत भगत ने की अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग

70 सीटर विमान भी उड़ान भरेंगे

मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि यह एयरपोर्ट छोटे विमानों के हिसाब बनाया गया था. अब यहां से बड़े 70 सीटर विमान भी उड़ान भरेंगे, जिसके लिए एयरपोर्ट का उन्नयन किया जाएगा. साथ ही जरूरत के हिसाब से रन-वे का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इसमें अलग-अलग विभागों जैसे राजस्व विभाग, वन विभाग, बिजली, पीडब्ल्यूडी विभागों के तहत कार्य किए जाने हैं.

यह भी पढ़ें- दरिमा एयरपोर्ट को 3-सी श्रेणी के तहत अपग्रेड करने की मंजूरी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने दिए निर्देश

केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा था पत्र

हाल ही में मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस एयरपोर्ट का उन्नयन 3-सी श्रेणी में करने का अनुरोध किया था. केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य का उत्तरी भाग आज तक हवाई सुविधा (हवाई मार्ग) से वंचित रहा है. उड़ान योजना के तहत इन क्षेत्रों में हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महानिदेशक नागरिक उड्ययन के निर्धारित मापदण्ड अनुसार 3-सी श्रेणी की सुविधा और तकनीकी स्वीकृति दिया जाना आवश्यक है.

3-सी श्रेणी में शामिल करने की मांग

पत्र में उन्होंने सरगुजा जिले के अंबिकापुर(दरिमा) हवाई अड्डे की श्रेणी में सुधार करते हुए 3-सी श्रेणी में शामिल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. यदि उपरोक्तानुसार दरिमा हवाई अड्डे का उन्नयन होता है, तो यहां के लोगों को बनारस जाने के लिए सीधे हवाई सेवा का लाभ मिल जाएगा.

सरगुजा: बरसते पानी के बीच प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को दरिमा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस एयरपोर्ट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उनके साथ आला-अधिरकारी उपस्थित थे. मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री के सुझाव के अनुसार अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए आवश्यकतानुसार रन-वे के विस्तार के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया.

सरगुजा के जिला मुख्यालय अंबिकापुर के पास निर्मित दरिमा एयरपोर्ट के उन्नयन का कार्य चल रहा है. इस एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने कब्जे में लिया है. फिलहाल यह आम लोगों के लिए बंद है.

पढ़ें- मंत्री अमरजीत भगत ने की अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग

70 सीटर विमान भी उड़ान भरेंगे

मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि यह एयरपोर्ट छोटे विमानों के हिसाब बनाया गया था. अब यहां से बड़े 70 सीटर विमान भी उड़ान भरेंगे, जिसके लिए एयरपोर्ट का उन्नयन किया जाएगा. साथ ही जरूरत के हिसाब से रन-वे का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इसमें अलग-अलग विभागों जैसे राजस्व विभाग, वन विभाग, बिजली, पीडब्ल्यूडी विभागों के तहत कार्य किए जाने हैं.

यह भी पढ़ें- दरिमा एयरपोर्ट को 3-सी श्रेणी के तहत अपग्रेड करने की मंजूरी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने दिए निर्देश

केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा था पत्र

हाल ही में मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस एयरपोर्ट का उन्नयन 3-सी श्रेणी में करने का अनुरोध किया था. केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ राज्य का उत्तरी भाग आज तक हवाई सुविधा (हवाई मार्ग) से वंचित रहा है. उड़ान योजना के तहत इन क्षेत्रों में हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महानिदेशक नागरिक उड्ययन के निर्धारित मापदण्ड अनुसार 3-सी श्रेणी की सुविधा और तकनीकी स्वीकृति दिया जाना आवश्यक है.

3-सी श्रेणी में शामिल करने की मांग

पत्र में उन्होंने सरगुजा जिले के अंबिकापुर(दरिमा) हवाई अड्डे की श्रेणी में सुधार करते हुए 3-सी श्रेणी में शामिल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. यदि उपरोक्तानुसार दरिमा हवाई अड्डे का उन्नयन होता है, तो यहां के लोगों को बनारस जाने के लिए सीधे हवाई सेवा का लाभ मिल जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.