सरगुजा: जिले के सीतापुर विधानसभा सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है. यहां से चार बार विधायक रह चुके अमरजीत भगत इस बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. लगातार कांग्रेस नेता चुनावी प्रचार भी कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने अनोखे ढ़ंग से जनता को लुभाने के लिए चुनाव प्रचार किया. अमरजीत भगत अपने विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे है.
अनोखे अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी: चुनाव में लोगों से कांग्रेस के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. अलग और अनोखे अंदाज में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत मादर की थाप में कर्मा दल के साथ नागपुरी गानों पर नाच रहे हैं. नेताजी का ये अंदाज लोगों को काफी भा रहा है. बीजेपी ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी प्रत्याशी भी धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हालांकि पूर्व विधायक का पलड़ा क्षेत्र में भारी नजर आ रहा है. कांग्रेस पार्टी अपनी नई घोषणाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम बड़े जोश से करते आ रही है. वहीं, बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर अमरजीत भगत ने कहा है कि, खोदा पहाड़ निकली चुहिया."
बीजेपी का घोषणापत्र खोदा पहाड़ निकली चुहिया: दरअसल, अमर जीत भगत चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को राजापुर पहुंचे. वहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को खोदा पहाड़ निकला चुहिया कह दिया है. बीजेपी के घोषणा शून्य हैं. उनके घोषणा का जनता पर कोई प्रभाव पड़ने वाला है." इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की घोषणाओं की जानकारी जवता को देते हुए वोट की अपील किए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार नेताओं का चुनाव प्रचार चल रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने का प्रयास करती नजर आ रही है. वहीं, दोनों राजनीतिक दल लुभावने वादों के लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.