राधेश्याम बताते हैं कि वे जब राष्ट्रीय स्तर का खेल देखे, तब उनको ख्याल आया कि उनको भी अपने क्षेत्र के बच्चों को ताईक्वांडो सीखाना चाहिए. इस काम को करने में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और महिला थाना प्रभारी ने भी राधेश्याम का सहयोग किया. उनको ड्यूटी में राहत दी गई तब ये सब संभव हो सका.
राधेश्याम की लगन और मेहनत सार्थक हुई जब पुलिस विभाग के प्रयास से सरगुजा ताईक्वांडो संघ ने एक आयोजन किया और यहां प्रशिक्षित बच्चों को कलर बेल्ट से सम्मानित किया. इस दौरान अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश ताईक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी शामिल हुए.