अंबिकापुर: बीजेपी ने 'नमो एप' के जरिये 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान की शुरुआत कर दी है. इसके तहत गुरुवार को देश के 15 हजार केंद्रों पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जात का मंत्र दिए.
अंबिकापुर में भाजपा कार्यालय सरगुजा से सांसद कमलभान सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह देव, भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी, किसान मोर्चा के अनिल सिंह मेजर के साथ सैंकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 2014 से 2019 का समय बुनियादी जरूरतों को घर-घर पहुंचाने का समय था और 2019 से 2024 तक का समय विकास की नई उड़ान भरने का होगा.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि, अब हमारे लिए परीक्षा की घड़ी आ गई है. जिस तरह परीक्षा के आखिरी दिनों में पूरी शक्ति लगानी पड़ती है. हमें वैसे ही काम करना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि, बूथ के सिपाहियों की ताकत से नए भारत का संकल्प सिद्घ होने वाला है.