सरगुजा: नगर पंचायत सीतापुर के दोनों पदों पर कांग्रेस ने कब्जा किया. एक तरफ जहां वार्ड क्रमांक-5 से पार्षद प्रेमदान निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए तो वहीं क्रमांक-3 से परमेश्वर गुप्ता उपाध्यक्ष बने.
SDM ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाया. इसके साथ ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई. इस दौरान खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत उपस्थित रहे. इसके साथ ही 15 वार्डों के पार्षदों ने सार्वजनिक रूप से पद और गोपनीयता की शपथ ली.
कांग्रेस पार्टी का झंडा जलाया
कांग्रेस में अनीता पैंकरा के अध्यक्ष पद के फॉर्म को वापस लेने का विवाद इतना बढ़ गया कि उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी अरुणा सिंह ने पार्टी का साथ छोड़ दिया. अरुणा सिंह के पति पूर्व कांग्रेसी पार्षद श्रवण सिंह ने कांग्रेस पार्टी का झंडा जला के विरोध प्रदर्शन किया.
कुछ ही देर में उपाध्यक्ष का परिणाम आया, जिसमें कुल 15 में से परमेश्वर गुप्ता को 7 और अरुणा सिंह को 7 वोट मिले. वहीं पार्षद अनीता पैंकरा ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया. जिसके बाद दोनों के बीच टाई हो गया. इस तरह परमेश्वर गुप्ता ने टॉस जीता और सीतापुर के नए उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गए.