सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम में सोमवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई. यह बैठक मुख्य रूप से आने वाले वित्तीय वर्ष के बजट के संबंध में थी. इसमें काउंसिल के सदस्यों ने 28 लाख रुपए घाटे का बजट प्रस्तावित किया है. जल्दी यह बजट सामान्य सभा में प्रस्तुत किया जाएगा. इसके साथ ही बैठक में नगर निगम प्रशासनिक भवन का स्थल चयन भी अहम रहा. नगर निगम का नया प्रशासनिक भवन अब पुराने कार्यालय के सामने की जमीन पर ही बनाया जाएगा. यह जगह पहले से ही नगर निगम के प्रशासनिक भवन के लिए प्रस्तावित है.
यह भी पढ़ें: कोरबा में अनुकंपा नौकरी के लिए विधवा चंद्रिका ने शुरू किया आंदोलन, किसान सभा का समर्थन
वर्तमान में नगर निगम कार्यालय पानी की टंकी के नीचे संचालित है. छोटा सा पुराना कार्यालय नगर निगम के कामकाज को सुचारु रुप से चलाने में ना काफी साबित हो रहा था. लिहाजा शासन से नए प्रशासनिक भवन की स्वीकृति मिली थी और स्थान चयन के बाद कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद नगर निगम का नया प्रशासनिक भवन खतरे में दिख रहा था. आज मेयर इन कॉउंसिल की बैठक में पूर्व निर्धारित स्थान पर ही नया भवन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके अलावा बैठक में साल 2022-23 का प्रस्तावित बजट किया गया.
मेयर अजय तिर्की ने बताया कि इस बार नगर निगम अंबिकापुर 4 अरब 42 करोड़ 47 लाख 90 हजार रुपए आय और 4 अरब 42 करोड़ 76 लाख 85 हजार रुपए का बजट पेश करेगा. इस दोनों के बीच 28 लाख 95 हजार रुपये घाटे का बजट होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल काल के कारण राज्य शासन की अर्थ व्यवस्था प्रभावित हुई है. जिसका सीधा असर नगर निगम को मिलने वाले फंड पर पड़ा है. अगले साल में वित्तीय स्थिति अच्छी रहती है तो विकास की नई योजनाएं बनाई जायेंगी.
गौरतलब है कि अम्बिकापुर नगर निगम ने बीते वित्तीय वर्ष 2021-22 में 93 लाख 16 हजार रुपये के घाटे का बजट पेश किया था. इस साल अम्बिकापुर नगर निगम ने 4 अरब 18 करोड़ 6 लाख 39 हजार रुपये आय और 4 अरब 18 करोड़ 99 लाख 55 हजार रुपये व्यय का बजट पेश किया था.