अंबिकापुर: दादी रानी सती महिला मंडल की ओर से पांच गरीब जोड़े की पूरे रीति-रिवाज से विवाह कराया गया. इन जोड़ों का विवाह रानी सती मंदिर कैंपस में संपन्न हुआ. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन ने मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की भी शपथ ली.
दादी रानी सती मंडली की महिलाओं द्वारा गरीब जोड़ों का विवाह करवाने का निर्णय सराहनीय है. हालांकि, दादी रानी सती मंडली की महिलाएं हमेशा से ही कुछ न कुछ समाजिक कार्य करती रही हैं. इससे ये लोगों के बीच चर्चा का विषय तो बनी रहती ही हैं साथ ही दूसरे को भी सीख दे रही हैं.
विधि-विधान से संपन्न हुआ विवाह
राम मंदिर से बाजे गाजे के साथ बारात निकली. इसके बाद वरमाला की रस्म के साथ विवाह संपन्न हुआ. मंडली द्वारा हर जोड़े को जीवन की नई शुरुआत के लिए गृहस्थी का सामान भेंट किया गया.