अंबिकापुर: दलेर मेहंदी ने कई मशहूर गाने गाए हैं जैसे तुनक तुनक तुन तारा रा.. कुड़ियां शहर दियां.. इस तरह के तमाम गानों पर श्रोता घंटों तक झूमते रहे. वीआईपी व्यवस्था को पार करते हुये लोग मंच के सामने आकर नाचने लगे. दलेर मेहंदी ने खुद मंच से कहा कि "मेरे शो को कुर्सियों में बैठकर नहीं सुन सकते. सब लोग डांस करें. दलेर मेहंदी की पब्लिक डिमांड इतनी अधिक रही की समय से ज्यादा देर तक उनका कार्यक्रम चला और फिर देर रात मुम्बई से आये रॉक बैंड सौरभ-वैभव का कार्यक्रम शुरू हो सका."
स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे: मैनपाट महोत्सव के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बतौर मुख्य अतिथि और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे. गुरुवार को तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान गोंड, पंडो, चेरवा, पहाड़ी कोरवा सहित अन्य जनजाति समुदाय के समाज प्रमुखों को शॉल श्रीफल देकर अतिथियों ने सम्मानित किया.
डेस्टिनेशन वेडिंग का स्कोप: संबोधन में मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि "मैनपाट महोत्सव हर साल नई ऊंचाई हासिल कर रहा है. अब यह महोत्सव छत्तीसगढ़ के वार्षिक कैलेंडर का स्थायी कार्यक्रम हो गया है. इस आयोजन से एक तरफ जहां संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है तो वहीं रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो रहे हैं. संस्कृति को संकुचित नहीं किया जा सकता. मैनपाट महोत्सव के आयोजन से मैनपाट में विकास होने के साथ सुविधाओँ में भी इजाफा हुआ है. आगे भी निरंतर विकास और सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है. मैनपाट अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिये उपयुक्त स्थान होता जा रहा है. दरिमा एयर पोर्ट जल्द चालू होगा जिससे आवागमन और सुगम होगा."
काबिले तारिफ आयोजन: संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि "मैनपाट महोत्सव का सबको साल भर इंतजार रहता है. लोक कला के साथ राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कला का प्रदर्शन किया जाता है. यह आयोजन जो काबिले तारीफ है. मैनपाट का विकास हमारी सरकार के इच्छाशक्ति से हुई है. सब मिलकर मैनपाट का विकास कर रहे हैं. मैनपाट की भव्यता बढ़ाने से ही मैनपाट बढ़ेगा और छत्तीसगढ़ भी आगे बढ़ेगा.