सरगुजा : देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतने के बाद अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को स्टडी करने दूसरे प्रदेशों से भी लोग आ रहे हैं. इस संबंध में मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग से सभी निकायों की टीम अंबिकापुर पहुंची स्वच्छता मॉडल को करीब से देखा.
मध्यप्रदेश से आई टीम में सभी निकायों के सीएमओ, सेनेटरी निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल थे, जिन्होंने शहर के सभी एसएलआरएम सेंटर सहित सेनेटरी पार्क का भी निरीक्षण किया, इस दौरान अंबिकापुर स्वच्छता की टीम ने शहडोल की टीम को भ्रमण के साथ प्रशिक्षण भी दिया.
शहडोल से संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन आर.पी. सिंह के नेतृत्व में आई टीम ने भी अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के जरिए कचरे के प्रबंधन से आमदनी के तरीके को सराहा और इसे अपने संभाग में लागू करने की बात कही.
वहीं शहडोल की धनपुरी नगर पालिका के सीएमओ रवि करन त्रिपाठी ने अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि, 'कचरा कलेक्शन की वजह से यहां की नालियां भी बहुत साफ रहती हैं क्योंकि लोग यहां नालियों में कचरा नहीं फेंकते हैं'.