सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा सीट पर मतगणना को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतगणना स्थल पर सुरक्षा बल की दो कंपनियां लगी हुई हैं. इसी के साथ जिले से भी 500-600 जवान तैनात हैं. जिले के चौक-चौराहों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहींं मतगणना प्रक्रिया भी जारी हो गई है.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वर्जित
इसी को लेकर जब जिला पुलिस के एक आला अधिकारी से बातचीत का गई, तो उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल में किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाना मना है, जिसमें से मोबाइल फोन, पेन समेत किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सख्त मना है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. पूरे तरह से कड़े इंतजाम किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ में किसके सामने कौन-
- रायपुर लोकसभा से बीजेपी के सुनील सोनी के सामने कांग्रेस के प्रमोद दुबे.
- बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के अरुण साव के सामने कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव.
- दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के विजय बघेल के सामने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर.
- राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के संतोष पांडेय के सामने कांग्रेस के भोलाराम साहू.
- बस्तर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के बैदूराम कश्यप के सामने कांग्रेस के दीपक बैज.
- कांकेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के मोहन मंडावी के सामने कांग्रेस के बिरेश ठाकुर.
- सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की रेणुका सिंह के सामने कांग्रेस के खेलसाय सिंह.
- कोरबा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के ज्योति नंद दुबे के सामने कांग्रेस की ज्योत्सना महंत.
- जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के गुहाराम अजगले के सामने कांग्रेस के रवि भारद्वाज.
- महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के चुन्नी लाल साहू के सामने कांग्रेस के धर्मेंद्र साहू.
- रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की गोमती साय के सामने कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया.