अंबिकापुर: गांव में पदस्थ कोटवारों ने समान काम समान वेतन की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कोटवार संघ ने मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
गांव में सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए कोटवारों को रखा जाता है. कोटवारों को अर्धशासकीय कर्मचारियों की श्रेणी में रखा जाता है. इससे नाराज कोटवार संघ ने सरकार से समय पर वेतन देने की मांग की है. कोटवारों का कहना है कि उन्हें 4 हजार रुपए मासिक वेतन मिलता है, जो हर महीने नहीं आता है, इससे उन्हें जीवनयापन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये है मांगें-
- समान काम, समान वेतन
- पेंशन निधि
- नियमित वेतन
- कोटवारों का नियमितिकरण