ETV Bharat / state

राखी तो थी लेकिन बांधने वाला कोई नहीं... भावुक होकर बोले जवान - अंबिकापुर नगर सेना

भारतीय जनता युवा मोर्चा की कन्या शक्ति की बहनों ने नगर सेना और एसडीआरएफ के जवानों को राखी बांधी है. जवानों की सूनी कलाई पर जब बहनों ने राखी बांधी तो जावनों ने अपने घरों को याद किया, वहीं कुछ ऐसे पल आए जब जवान घर को याद कर भावुक हो गए.

कन्या शक्ति की बहनों ने नगर सेना को बांधा राखी
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 9:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: आज पूरे देश में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्‍योहार रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई-बहन के इस पावन पर्व में बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं. वहीं हमारी रक्षा और सुरक्षा में अपने घर-परिवार से दूर तैनात नगर सेना और एसडीआरएफ के जवानों की सूनी कलाई पर भी भारतीय जनता युवा मोर्चा कन्या शक्ति की बहनों ने रक्षा धागा बांधा और उनकी लंबी उम्र की कामना की.

युवा मोर्चा कन्या शक्ति की बहनों ने नगर सेना के जवानों को बांधा राखी

घर को याद कर जवान हुए भावुक
इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्यौहार एक साथ होने की वजह से शहर और देश की सुरक्षा में लगे जवान अपने घर नहीं जा पाए. इसे देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा की कन्या शक्ति की बहनों ने नगर सेना और एसडीआरएफ के जवानों को राखी बांधी है. जवानों की सूनी कलाई पर जब बहनों ने राखी बांधी तो जावनों ने अपने घरों को याद किया, वहीं कुछ ऐसे पल आए जब जवान घर को याद कर भावुक हो गए.

अपनी कलाई पर राखी बंधवा कर जवान बेहद खुश हुए. उन्होंने कहा कि वह अपनी बहनों से राखी तो नहीं बंधवा पाए, लेकिन उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि ड्यूटी पर होने के बावजूद भी कन्या शक्ति की बहनों ने उन्हें राखी बांधकर बहनों की कमी महसूस नहीं होने दी. नगर सैनिक कमांडेंट राजेश पांडे ने बताया कि वे 2 साल से घर नहीं जा पाए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी आठ बहने है सभी ने राखी भेजी है, लेकिन राखी बांधने वाला कोई नहीं था. इस मौके पर आ रही थी जो इन बहनों ने पूरा कर दिया.

अंबिकापुर: आज पूरे देश में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्‍योहार रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाई-बहन के इस पावन पर्व में बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं. वहीं हमारी रक्षा और सुरक्षा में अपने घर-परिवार से दूर तैनात नगर सेना और एसडीआरएफ के जवानों की सूनी कलाई पर भी भारतीय जनता युवा मोर्चा कन्या शक्ति की बहनों ने रक्षा धागा बांधा और उनकी लंबी उम्र की कामना की.

युवा मोर्चा कन्या शक्ति की बहनों ने नगर सेना के जवानों को बांधा राखी

घर को याद कर जवान हुए भावुक
इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्यौहार एक साथ होने की वजह से शहर और देश की सुरक्षा में लगे जवान अपने घर नहीं जा पाए. इसे देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा की कन्या शक्ति की बहनों ने नगर सेना और एसडीआरएफ के जवानों को राखी बांधी है. जवानों की सूनी कलाई पर जब बहनों ने राखी बांधी तो जावनों ने अपने घरों को याद किया, वहीं कुछ ऐसे पल आए जब जवान घर को याद कर भावुक हो गए.

अपनी कलाई पर राखी बंधवा कर जवान बेहद खुश हुए. उन्होंने कहा कि वह अपनी बहनों से राखी तो नहीं बंधवा पाए, लेकिन उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि ड्यूटी पर होने के बावजूद भी कन्या शक्ति की बहनों ने उन्हें राखी बांधकर बहनों की कमी महसूस नहीं होने दी. नगर सैनिक कमांडेंट राजेश पांडे ने बताया कि वे 2 साल से घर नहीं जा पाए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी आठ बहने है सभी ने राखी भेजी है, लेकिन राखी बांधने वाला कोई नहीं था. इस मौके पर आ रही थी जो इन बहनों ने पूरा कर दिया.

Intro:अम्बिकापुर- रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मजबूती का पर्व है इस दिन बहनें भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना करती है, भाई भी बहन की आजीवन रक्षा का संकल्प लेते हैं ।अंबिकापुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा कन्या शक्ति की बहनों ने नगर सेना और एसडीआरएफ के जवानों की सुनी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें घर से दूर होने का अहसास नहीं होने दिया तो भाइयों ने भी भगवान से उनकी लंबी उम्र की कामना की।


Body:दरअसल इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्यौहार एक साथ होने की वजह से शहर एवं देश की सुरक्षा में लगे जवान घर नहीं जा पाए और उनकी कलाई सुनी हो गई वही अम्बिकापुर के भारतीय जनता युवा मोर्चा की कन्या शक्ति की बहनों ने नगर सेना और एसडीआरएफ के जवानो को जो हमारी सुरक्षा के लिए परिवार और अपनी बहनों को छोड़कर हमारी मदद करते हैं नगर की सुरक्षा करते हैं उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर भाई बनाया और रक्षाबंधन का त्यौहार बनाएं ताकि बहन के हाथ से राखी बांधने का जो स्वप्न पूरा हो सके ।जो हमारी रक्षा के लिए दिन और रात एक साथ खड़ा है। ऐसे में इन भाइयों को अपनी बहनों की कमी का एहसास नही होने दिया।

इस दौरान कई जवान जवान भावुक हो उठे और उनकी आंखें नम हो गई ऐसे में अपने परिवार और अपने घरवालों से दूर इन जवानों को इस राखी के त्यौहार पर बहनों की कमी भारतीय जनता युवा मोर्चा के कन्या शक्ति ने दूर किया उन्हें तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कर उनकी कलाइयों पर रेशम की डोर बांधी।


Conclusion:बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद नगर सैनिक भाइयों ने कहा कि उन्हें काफी गर्व के अनुभूति हो रही है ड्यूटी पर होने के बावजूद इन बहनों ने राखी बांधकर बहनों की कमी नहीं होने दी है उन्होंने भी बहनों की रक्षा का वादा किया है।
नगर सैनिक कमांडेंट राजेश पांडे ने बताया कि 2 साल से घर नहीं जा पाए हैं मेरी आठ बहने हैं सभी ने राखी भेजी है हम परिवार को याद कर रहे थे और सोच रहे थे की राखी बंधवाऊ कैसे इतने में युवा मोर्चा कितनी सारी बहनें आई और बहन की कमी महसूस होने नहीं दी।

बाईट 01 - दीपिका अग्रवाल ( भाजपा युवा मोर्चा कन्या शक्ति)

बाईट 02 - प्रिया सिंह( भाजपा युवा मोर्चा कन्या शक्ति संयोजिका)

बाईट 03- देव प्रसाद राम( नगर सेना)

बाईट 04- राजेश पाण्डेय( नगर सेना कमांडेंट)
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.